ताजमहल में हर दिन पहुंच रहे 50 हजार पर्यटक :
मोहब्बत की निशानी ताजमहल निहारने के लिए हर दिन 50 हजार से अधिक पर्यटक पहुंच रहे हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के चलते भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल समेत सभी स्मारक में पर्यटकों की फ्री एंट्री कर दी है. फ्री एंट्री की स्कीम के बाद उमड़ रही भीड़ से पर्यटकों की सुरक्षा के साथ ही ताजमहल पर भी खतरा बढ गया है.
इसलिए एएसआई ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए शुक्रवार की शाम को पर्यटकों की ताजमहल के मुख्य मकबरे पर एंट्री बैन कर दी है. ताजमहल के मुख्य मकबरे पर लगाई गई यह रोक शनिवार से सोमवार तक लागू रहेगी. इस अवधि में पर्यटक चमेली फर्श के ऊपर स्थित मुख्य मकबरे में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. एएसआई (Archaeological Survey of India) के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि फ्री एंट्री की वजह से हर दिन ताजमहल में भीड़ उमड रही है. ताजमहल के साथ अन्य स्मारक पर एंट्री करना मुश्किल हो रहा है. ताजमहल परिसर और मुख्य मकबरे पर पर्यटकों की लंबी-लंबी कतार लग रही हैं.
चमेली फर्श से मुख्य मकबरे की ऊंचाई अधिक है, सीढ़ियां भी छोटी हैं. ताजमहल के मुख्य गुम्बद में एंट्री गेट भी छोटा है. ऐसे में कोई भी हादसा सकता है. इसलिए दिल्ली मुख्यालय को ताजमहल के मुख्य मकबरे को बंद रखे जाने की रिपोर्ट बनाकर भेजी गई है. इसके बाद मुख्यालय से शनिवार से सोमवार तक पर्यटकों की मुख्य मकबरे पर एंट्री पर रोक लगाई गई है. अगर इसी प्रकार पर्यटकों की भीड़ रही, तो फिर विचार किया जाएगा.
एक दिन पहले भी उमड़ी थी भीड़, पुलिस ने बरसाईं थीं लाठियां :
रक्षाबंधन के त्योहार की छुट्टी और फ्री एंट्री के कारण गुरुवार को ताजमहल पर सैलानियों का सैलाब उमड़ा था. गुरुवार की सुबह से शाम तक ताजमहल के पश्चिमी और पूर्वी गेट पर एंट्री के लिए पर्यटकों की लंबी-लंबी कतार लगी रहीं. हालात ऐसे रहे कि, ताज में प्रवेश लेने के लिए पूर्वी और पश्चिमी गेट पर पर्यटकों में होड़ मची रही. इसी बीच पुलिस और पीएसी के जवानों से कु सैलानियों ने धक्का-मुक्की कर दी. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सुरक्षा में तैनात पुलिस और पीएसी के जवानों ने धक्का-मुक्की कर रहे सैलानियों पर लाठियां भांजी थीं. ताजमहल में हुई धक्का-मुक्की और उमड़ी भीड़ से कई बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए थे. जिन्हें पुलिस, एएसआई और सीआईएसएफ के जवानों ने परिजनों के सुपुर्द किया.
इसे पढ़ें- ताज महल में मुफ्त प्रवेश पर अफरातफरी, पुलिस ने सैलानियों पर बरसाई लाठियां