आगरा : अभिषेक पढ़ाई को लेकर काफी तनाव में रहता था. जिसकी वजह से वो इंजीनियरिंग कॉलेज से भाग गया. हालांकि पुलिस की मदद से पिता ने बेटे को ढूढ़ निकाला और रविवार शाम को अपने साथ घर ले गए.
दरअसल, अभिषेक के मुताबिक पिता ने उसका एडमिशन इंजीनियरिंग कॉलेज में कराया था. लेकिन उसे इंजीनियरिंग की पढ़ाई समझ में नहीं आ रही थी. जिसकी वजह से वह तनाव में आ गया और वहां से भाग गया. वहां से अभिषेक अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के घर गया था और 2 दिन पहले ही आगरा आया हुआ था. आईएसबीटी पर स्थित एटीएम से वह पैसे निकाल रहा था लेकिन कार्ड ब्लॉक होने की वजह से सफल नहीं हुआ.
अभिषेक के पिता कर्नाटक के रहने वाले हैं और अमृत मिनिस्ट्री ऑफ स्टील में अफसर के पद पर तैनात हैं. उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने जब कार्ड का इस्तेमाल किया, तो बैंक से उनके पास मैसेज आ गया. जिसके बाद उन्होंने इंटरनेट से थाना हरीपर्वत पुलिस का नंबर लेकर संपर्क किया और थाना प्रभारी अजय कौशल को लड़के का फोटो सेंड किया. पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद अभिषेक को ट्रांसपोर्ट नगर से ढूढ़ निकाला.
अभिषेक को ढूंढ़ लेने के बाद पुलिस ने पिता को इसकी जानकारी दी. बेटे के मिल जाने पर पिता फौरन फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे और उसके बाद आगरा आकर बेटे को अपने साथ ले गए. बेटे के भाग जाने से सदमे में आए पिता ने कहा कि अब बेटे को पढ़ाई का जोर नहीं देंगे, वो जैसा चाहता है वैसा ही करेंगे.