आगराः हरीपर्वत थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में इंजीनियरिंग छात्र शुभांकर ने सोमवार देर शाम पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. वारदात के समय छात्र घर पर अकेला था. जब परिजन घर लौटे तो बेटे के आत्महत्या की जानकारी हुई. बदहवास परिजन आनन-फानन में छात्र को लेकर एसएन मेडिकल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि नेहरू नगर निवासी संस्कार भारती में कार्यरत राजेश पंडित कहीं बाहर गए थे, उस दौरान उनका बेटा शुभांकर (22) घर पर अकेला था. इसी बीच शुभांकर ने अपने घर में रखी पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. शुभांकर के घरवाले जब बाहर से वापस घर आए तो वह शुभांकर के लहूलुहान शव को देखकर दंग रह गए.
आनन-फानन में शुभांकर के घरवाले उसे एसएन मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
पुलिस ने बताया कि शुभांकर बीटेक का छात्र है और उसने आज अपने घरवालों की गैर मौजूदगी में अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मार ली. शुभांकर ने आत्महत्या क्यों की, कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस शुभांकर के मोबाइल से भी आत्महत्या के कारण का पता लगाने में जुटी है.