आगरा: आगरा के दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यालय में यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उपभोक्ता को सही बिल और समय पर बिल मिले इसके लिए दिशा निर्देशित किया.
उन्होंंने बताया कि सरकार जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील पर 20 घंटे, गांव में 18 घंटे बिजली देने के लिए कटिबद्ध है. बैठक के दौरान मंत्री कोविड के प्रति भी सचेत दिखे. बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यालय से सिकंदरा मंडी के सामने स्थित विद्युत उप केंद्र तक साइकिल चलाकर वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने और फिट रहने का संदेश भी दिया.
हर वर्ग को मिले बिजली
ऊर्जा मंत्री ने बताया की बिजली उपभोक्ता हमारे लिए भगवान के समान है और उत्तर प्रदेश सरकार लोगों को सरल और सुगम ऊर्जा प्रदान करने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई है. उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि हर वर्ग के लोगों को पूर्ण रूप से बिजली प्रदान की जाए.
उपभोक्ताओं का उत्पीड़न न करे टोरंट
आगरा में टोरंट द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के उत्पीड़न के सवाल पर ऊर्जामंत्री ने बताया कि कंपनी के उच्च अधिकारियों से मीटिंग की जा रही है. उपभोक्ताओं का कंपनी द्वारा किसी भी तरीके से उत्पीड़न नहीं किया जाए. इसको सुनिश्चित कराया जाएगा और अगर टोरेंट पावर लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किया जाता है तो कंपनी पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
अपना अस्तित्व बचाने को विपक्ष कर रहे किसान आंदोलन
कृषि बिल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कृषि बिल किसानों के हित में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय कैसे बड़े उस पर लगातार कार्य कर रहे हैं. किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कुछ विपक्षी दल अपना अस्तित्व खो चुके हैं. आंदोलन की आड़ में अपने स्वार्थों की पूर्ति कर रहे हैं. किसानों के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं ज्यादातर किसानों की समझ में बिल आ गया है. हमारे केंद्रीय कृषि मंत्री लगातार किसान संगठनों से बात कर रहे.
मुख्य कार्यालय से बिजली उपकेंद्र तक चलाई साइकिल
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रेस वार्ता के बाद दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यालय से आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल के साथ सिकंदरा सब्जी मंडी के सामने स्थित विद्युत उपकेंद्र तक साइकिल चलाई और लोगों को वातावरण को प्रदूषण मुक्त और अपने आप को फिट रखने का संदेश दिया.
साइकिल रोककर लोगों से पूछी समस्याएं
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा साइकिल चलाते हुए जैसे ही सिकंदरा थाने के सामने पहुंचे. वहां उन्होंने साइकिल रोककर कुछ दुकानदारों से बात की. ऊर्जा मंत्री ने परचून की दुकान करने वाले एक व्यक्ति से उसके बिजली कनेक्शन के लोड के बारे में जानकारी ली. साथ ही बिजली संबंधित समस्याओं के बारे में भी पूछा.