ETV Bharat / state

पुलिस और इनामी अपराधी के बीच मुठभेड़

आगरा की थाना सिकंदरा पुलिस और SOG की टीम से 25 हजार के इनामी अपराधी से मुठभेड़ हो गयी. ये वॉचमैन की हत्या कर चोरी के मामले में फरार चल रहा था.

पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़
पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 10:43 AM IST

आगराः जिले की सिकंदरा पुलिस और एसओजी की टीम से अपराधी से मुठभेड़ हो गयी. जिसमें वो घायल हो गया. पुलिस ने इसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इस अपराधी पर 25 हजार का इनाम है. ये वॉचमैन की हत्या कर चोरी के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस पहले से ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़

मंगलवार देर रात थाना सिकंदरा क्षेत्र के सुनारी चौराहे के पास पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गयी. बदमाश ने अपने आपको घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गयी. वहीं पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया बदमाश सोनू थाना सिकंदरा क्षेत्र में एक फैक्ट्री में वॉचमैन की हत्या करके एलमुनियम के तार चोरी के मामले में वांछित था. इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में हुई थी वारदात

सिकंदरा के मांगरौल निवासी आकाश सिकरवार की रुनकता में आरओबी के पास स्थित आकाश पावर इलेक्ट्रानिक्स कारखाने में ट्रांसफॉर्मर की रिपेयरिंग होती है. आकाश 5 जनवरी मंगलवार शाम को कारखाना बंद कर घर चले गये थे. वहां चौकीदार इलाहाबाद निवासी मंगल सिंह सो रहा था. रात में चोरों ने कारखाने में धावा बोल दिया. चौकीदार की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आराम से लूटपाट की थी. जिसमें आरोपी सोनू भी शामिल था.

बदमाश से हुई मुठभेड़

एसपी सिटी बोले रोहन प्रमोद ने बताया मुखबिर की जानकारी पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश सोनू के कब्जे से एक तमंचा और बाइक भी बरामद हुई है.

आगराः जिले की सिकंदरा पुलिस और एसओजी की टीम से अपराधी से मुठभेड़ हो गयी. जिसमें वो घायल हो गया. पुलिस ने इसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इस अपराधी पर 25 हजार का इनाम है. ये वॉचमैन की हत्या कर चोरी के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस पहले से ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़

मंगलवार देर रात थाना सिकंदरा क्षेत्र के सुनारी चौराहे के पास पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गयी. बदमाश ने अपने आपको घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गयी. वहीं पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया बदमाश सोनू थाना सिकंदरा क्षेत्र में एक फैक्ट्री में वॉचमैन की हत्या करके एलमुनियम के तार चोरी के मामले में वांछित था. इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में हुई थी वारदात

सिकंदरा के मांगरौल निवासी आकाश सिकरवार की रुनकता में आरओबी के पास स्थित आकाश पावर इलेक्ट्रानिक्स कारखाने में ट्रांसफॉर्मर की रिपेयरिंग होती है. आकाश 5 जनवरी मंगलवार शाम को कारखाना बंद कर घर चले गये थे. वहां चौकीदार इलाहाबाद निवासी मंगल सिंह सो रहा था. रात में चोरों ने कारखाने में धावा बोल दिया. चौकीदार की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आराम से लूटपाट की थी. जिसमें आरोपी सोनू भी शामिल था.

बदमाश से हुई मुठभेड़

एसपी सिटी बोले रोहन प्रमोद ने बताया मुखबिर की जानकारी पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश सोनू के कब्जे से एक तमंचा और बाइक भी बरामद हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.