आगरा: जनपद में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल थाना बरहन के गांव जमाल नगर भैंस निवासी अशोक कुमार को विद्युत विभाग की तरफ से एक महीने का बिल 1.13 अरब रुपये भेज दिया गया है. जिसे देखकर उनके और परिजनों के होश उड़ गए.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-the-department-of-power-sent-a-bill-of-113-billion-rupees-blowing-the-dairy-owners-senses-upc10069_02052020234618_0205f_1588443378_276.jpg)
गांव जमाल नगर भैंस निवासी अशोक कुमार की गांव में ही एक डेयरी फार्म है. जिसका 75 केवी का एक विद्युत कनेक्शन है. जिसका मार्च 2020 का बिल विद्युत विभाग की तरफ से एक अरब 13 करोड़ 18 लाख 686 रुपये का भेजा गया है. जिसे देखकर डेयरी मालिक सहित उसके परिवार के होश उड़ गए. हालांकि विद्युत विभाग के अधिकारियों ने गलती स्वीकार की है और जल्द बिल में सुधार करने की बात कही है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-the-department-of-power-sent-a-bill-of-113-billion-rupees-blowing-the-dairy-owners-senses-upc10069_02052020234618_0205f_1588443378_583.jpg)
विभाग की ओर से भेजा गया बिल अशोक कुमार ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है और न्याय की गुहार लगाई है. जिसमें सैकड़ों लोगों ने अलग अलग प्रकार की राय दी है. एसडीओ एत्मादपुर जसवंत सिंह ने बताया कि गलती बस फीडिंग में हुई है. जल्द सुधार कर भेजा जाएगा.