ETV Bharat / state

आगरा : अब सरकारी राशन डीलर के यहां जमा कर सकेंगे बिजली का बिल - बिल

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के उपभोक्ता अपना बिजली का बिल सरकारी राशन डीलर के यहां जमा कर सकते हैं. डीवीवीएनएल 14 जिलों में बिल भुगतान के लिए कोटेदारों को 7889 ई-पॉश मशीनें दे रहा है.

एसके वर्मा
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 7:24 PM IST

आगरा: दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के उपभोक्ता अपना बिजली का बिल सरकारी राशन डीलर के यहां जमा कर सकते हैं. अब उपभोक्ताओं को घर के पास ही बिल भुगतान की सुविधा मिल जाएगी. यह पूरी प्रक्रिया कैशलेस रहेगी. डीवीवीएनएल 14 जिलों में बिल भुगतान के लिए कोटेदारों को 7889 ई-पॉश मशीनें दे रहा है.

डीवीवीएनएल के उपभोक्ता अपना बिजली का बिल सरकारी राशन डीलर के यहां जमा कर सकते हैं.

ई-पॉश मशीन कंपनी से डीवीवीएनएल का समझौता हुआ है. इसके तहत कंपनी टेरिफ की तर्ज पर डीवीवीएनएल में रुपए जमा करेगी. इसके बाद कंपनी को बिजली जमा करने की लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा. इस लॉगिन आईडी से कोटेदार अपने क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के बिल आसानी से जमा कर सकेंगे. इसके बदले में डीवीवीएनएल की ओर से उन्हें कमीशन दिया जाएगा.

जिले में अभी 418 मशीनों से जमा होगा बिल


ई-पॉश मशीन की कंपनी ओएसएस के इंजीनियर ताजुद्दीन उस्मानी ने बताया कि आगरा जिले में अभी 418 ई-पॉश मशीन राशन कोटेदारों को दी गई हैं. इन कोटेदारों के पास बिजली उपभोक्ता अपने बिल जमा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिले में 477 ई-पॉश मशीनें लगाई जाएंगी. जिसमें आगरा में 419, बाह में 11,एत्मादपुर में 5, फतेहाबाद में 10, खैरागढ़ में 11 और किरावली में 21 ई-पॉश मशीनें लगाई जाएंगी.

21 रुपये मिलेगा कमीशन


डीवीवीएनएल के एमडी एसके वर्मा ने बताया कि 14 जिलों में ई-पॉश मशीन से कोटेदारों को बिजली बिल जमा करने की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए कोटेदारों को पहले एक टैरिफ कार्ड डीवीवीएनएल से रिचार्ज कराना पड़ेगा. इसके आधार पर ही बिजली बिल जमा करेंगे. 100 से लेकर 1000 रुपये तक का बिल जमा करने पर डीवीवीएनएल उन्हें 21 रुपये का कमीशन देगा. जिसमें से 4 रुपये ई-पोश मशीन बनाने वाली कंपनी के खाते में जाएंगे और कोटेदार को 17 रुपये मिलेगे.

यहां पर लगेंगी ई-पॉश मशीनें

  • आगरा - 477
  • औरिया - 572
  • बांदा - 685
  • चित्रकूट - 410
  • इटावा - 563
  • फर्रुखाबाद - 673
  • हमीरपुर - 425
  • जालौन - 644
  • झांसी - 596
  • कन्नौज - 582
  • कानपुर देहात - 762
  • कानपुर नगर - 682
  • ललितपुर - 479
  • महोबा - 339

आगरा: दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के उपभोक्ता अपना बिजली का बिल सरकारी राशन डीलर के यहां जमा कर सकते हैं. अब उपभोक्ताओं को घर के पास ही बिल भुगतान की सुविधा मिल जाएगी. यह पूरी प्रक्रिया कैशलेस रहेगी. डीवीवीएनएल 14 जिलों में बिल भुगतान के लिए कोटेदारों को 7889 ई-पॉश मशीनें दे रहा है.

डीवीवीएनएल के उपभोक्ता अपना बिजली का बिल सरकारी राशन डीलर के यहां जमा कर सकते हैं.

ई-पॉश मशीन कंपनी से डीवीवीएनएल का समझौता हुआ है. इसके तहत कंपनी टेरिफ की तर्ज पर डीवीवीएनएल में रुपए जमा करेगी. इसके बाद कंपनी को बिजली जमा करने की लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा. इस लॉगिन आईडी से कोटेदार अपने क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के बिल आसानी से जमा कर सकेंगे. इसके बदले में डीवीवीएनएल की ओर से उन्हें कमीशन दिया जाएगा.

जिले में अभी 418 मशीनों से जमा होगा बिल


ई-पॉश मशीन की कंपनी ओएसएस के इंजीनियर ताजुद्दीन उस्मानी ने बताया कि आगरा जिले में अभी 418 ई-पॉश मशीन राशन कोटेदारों को दी गई हैं. इन कोटेदारों के पास बिजली उपभोक्ता अपने बिल जमा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिले में 477 ई-पॉश मशीनें लगाई जाएंगी. जिसमें आगरा में 419, बाह में 11,एत्मादपुर में 5, फतेहाबाद में 10, खैरागढ़ में 11 और किरावली में 21 ई-पॉश मशीनें लगाई जाएंगी.

21 रुपये मिलेगा कमीशन


डीवीवीएनएल के एमडी एसके वर्मा ने बताया कि 14 जिलों में ई-पॉश मशीन से कोटेदारों को बिजली बिल जमा करने की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए कोटेदारों को पहले एक टैरिफ कार्ड डीवीवीएनएल से रिचार्ज कराना पड़ेगा. इसके आधार पर ही बिजली बिल जमा करेंगे. 100 से लेकर 1000 रुपये तक का बिल जमा करने पर डीवीवीएनएल उन्हें 21 रुपये का कमीशन देगा. जिसमें से 4 रुपये ई-पोश मशीन बनाने वाली कंपनी के खाते में जाएंगे और कोटेदार को 17 रुपये मिलेगे.

यहां पर लगेंगी ई-पॉश मशीनें

  • आगरा - 477
  • औरिया - 572
  • बांदा - 685
  • चित्रकूट - 410
  • इटावा - 563
  • फर्रुखाबाद - 673
  • हमीरपुर - 425
  • जालौन - 644
  • झांसी - 596
  • कन्नौज - 582
  • कानपुर देहात - 762
  • कानपुर नगर - 682
  • ललितपुर - 479
  • महोबा - 339
Intro:आगरा।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के उपभोक्ता अपना बिजली का बिल सरकारी राशन डीलर के यहां जमा कर सकते हैं। अब उपभोक्ताओं को बिजली बिल के भुगतान करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें घर के पास ही बिल भुगतान की सुविधा मिल जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया कैशलेस रहेगी, डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देगी। डीवीवीएनएल की ओर से सभी 14 जिलों में बिल भुगतान के लिए कोटेदारों को 7889 ई-पॉश मशीनें दे रहा है। जिससे जहां उपभोक्ता को बिल भुगतान करने में कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं राशन डीलरों की भी आमदनी बढ़ेगी।



Body:जिलों में कोटेदार ई-पॉश मशीन के जरिए राशन वितरण का कार्य कर रहे हैं। अभी ई-पॉश मशीन कंपनी से डीवीवीएनएल का समझौता हुआ है। इसके तहत कंपनी टेरिफ की तर्ज पर डीवीवीएनएल में रुपए जमा करेगी। उसके बदले में कंपनी फिर डीवीवीएनएल के बिजली जमा करने के सर्वर की लॉगइन आईडी और पासवर्ड जनरेटर करके देगा इस लॉग इन आईडी से कोटेदार अपने क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के बिल आसानी से जमा कर सकेंगे। इसके एवज में डीवीवीएनएल की ओर से उन्हें कमीशन दिया जाएगा।
आगरा में अभी 418 मशीन से जमा होगा बिल
ई-पॉश मशीन की कंपनी ओएसएस के इंजीनियर ताजुद्दीन उस्मानी ने बताया कि आगरा जिले में अभी 418 ई-पॉश मशीन राशन कोटेदारों को दी गई है। जहां पर बिजली उपभोक्ता अपने बिल जमा कर सकते हैं। जिले में 477 ई-पॉश मशीनें लगाई जाएंगी। जिसमें आगरा में 419, बाह में 11,एत्मादपुर में 05, फतेहाबाद में 10, खैरागढ़ में 11 और किरावली में 21 ई-पॉश मशीनें लगाई जाएंगी। इसके साथ ही डीवीवीएनएल के अन्य जिलों में भी कंपनी की ओर से डिमांड के हिसाब से ई-पॉश मशीन एक्टिवेट की जा रही है।

डीवीवीएनएल देगा ₹21 का कमीशन
डीवीवीएनएल के एमडी एसके वर्मा ने बताया कि राशन की दुकानों पर भी लोग अपने बिजली के बिल जमा कर सकेंगे। इसकी सुविधा प्रदान की गई है। सभी 14 जिलों में ई-पॉश मशीन से कोटेदारों को बिजली बिल जमा करने की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए कोटेदारों को पहले एक टैरिफ कार्ड डीवीवीएनएल से रिचार्ज कराना पड़ेगा। इसके आधार पर ही बिजली बिल जमा करेंगे। ₹100 से ₹1000 तक का बिल जमा करने पर डीवीवीएनएल ₹21 का कमीशन देगा। जिसमें से ₹4 ई-पोश मशीन बनाने वाली कंपनी के खाते में जाएंगे और कोटेदार को ₹17 का मुनाफा होगा। इस सुविधा से बिजली उपभोक्ताओं को अपने बिल जमा कराने के लिए हमारे सब सेंटर या जन सुविधा केंद्र पर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें घर के पास ही राशन की दुकान पर बिजली भुगतान की सुविधा मिलेगी। सभी अधीक्षण अभियंताओं को कोटेदारों से बात करने और लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देश दिए हैं।

यहां पर लगेंगी ई-पॉश मशीनें
जिला ई-पॉश मशीन
आगरा 477
औरिया। 572
बांदा 685
चित्रकूट 410
इटावा 563
फर्रुखाबाद 673
हमीरपुर 425
जालौन 644
झांसी 596
कन्नौज 582
कानपुर देहात 762
कानपुर नगर 682
ललितपुर 479
महोबा 339






Conclusion: पहली बाइट ई-पॉश मशीन बनाने वाली कंपनी ओएसएस के इंजीनियर ताजुद्दीन की है और दूसरी बाइट डीवीवीएनएल के एमडी एसके वर्मा की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.