आगरा: जनपद के अरतौनी में उधारी के रुपये मांगने पर एक बिजली मिस्त्री के साथ दबंगों ने मारपीट की थी. बाद बिजली मिस्त्री की उसके घर में लाश मिली है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, परिजनों ने दबंगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
मृतक पेशे से बिजली मिस्त्री था. वह गांव के कुछ लोगों को 2 हजार रुपये उधार दिए थे. मृतक के परिजनों का कहना है कि उधारी के रुपयों का तगादा करने गए बिजली मिस्त्री विशंभर (40) के साथ रुपये वापस मांगने पर दबंगों ने मारपीट की थी जिसके कारण वह आहत थे. इस घटना के बाद विशंभर ने अपनी पत्नी ममता और चार बच्चों को अपनी नानी के घर फतेहपुर सीकरी भेज दिया था.
वहीं, सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहे अपने पिता को भी घर आने से मना कर दिया था. विशंभर की बेटी ने बताया कि कुछ माह पहले उनके पिता ने गांव के एक व्यक्ति से रुपयों का लेन-देन था. उन्ही रुपयों को लेकर अक्सर पिता परेशान रहते थे.
यह भी पढ़ें : बहन के प्रेमी ने की किशोर भाई की हत्या, भाई करता था प्रेम संबंधों का विरोध
3 दिन बाद घर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस : रविवार को गांव में शादी थी. ऐसे में लोगों ने विशंभर का घर बंद होने पर काफी देर तक आवाज लगाई. 14 अप्रैल से विशंभर लापता था. जब बहुत देर तक दरवाजा नहीं खुला और कोई जवाब नहीं मिला तो पड़ोसियों ने छत के रास्ते उतरकर विशंभर के घर में पता लगाने की कोशिश की. पहली मंजिल पर बने कमरे में खिड़की से देखा तो जमीन पर विशंभर का शव पड़ा था.
इसकी जानकारी विशंभर के परिजनों और पुलिस को दी गई. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला. घरवालों का आरोप है कि कमरे की खिड़की खुली थी. किसी ने विशंभर की हत्या की है. एसओ सिकंदरा बलवान सिंह (SO Sikandra Balwan Singh) का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.