ETV Bharat / state

आगरा की सड़कों पर दौड़ने से पहले थमे इलेक्ट्रिक सिटी बसों के पहिए... जानें अहम वजह - मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल

आगरा में शोपीस बनी हुई खड़ी हैं इलेक्ट्रिक सिटी बसें. इलेक्ट्रिक सिटी बसों को केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, यूपी सरकार के राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश के साथ विधायक रामप्रताप सिंह चाहौन ने दिखाई थी हरी झंडी. आगरा में प्रदूषण को लेकर सिटी बस के रूप में संचालन के लिए 100 इलेक्ट्रिक बसें हुई थी स्वीकृत.

आगरा में शोपीस बनी हुई खड़ी हैं इलेक्ट्रिक सिटी बसें.
आगरा में शोपीस बनी हुई खड़ी हैं इलेक्ट्रिक सिटी बसें.
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 10:00 AM IST

आगरा: सीएम योगी ने बीते मंगलवार शाम आगरा की सड़कों पर दौड़ने वाली पांच इलेक्ट्रिक सिटी बसों को लखनऊ से वर्चुअली हरी झंडी दिखाई थी. तब यह कहा गया था कि यह इलेक्ट्रिक सिटी बसें शहर की सड़कों पर फर्राटा भरेंगी. आधी-अधूरी तैयारी से इलेक्ट्रिक सिटी बसों के संचालन को सीएम योगी से हरी झंडी तो दिखवा दी गई, लेकिन अगले ही दिन इलेक्ट्रिक सिटी बसों के पहिए थम गए. बसों के चार्जिंग की जनरेटर वाली व्यवस्था धरी रह गई. इस वजह से अभी इलेक्ट्रिक सिटी बसें शोपीस बनी हुई खड़ी हैं. चार्जिंग की सही व्यवस्था नहीं होने से इलेक्ट्रिक सिटी बसों के पहिए थम गए हैं.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में गुटखा कारोबारी के यहां सीजीएसटी टीम का छापा, कर रही पूछताछ

मंगलवार शाम सीएम योगी ने लखनऊ में आयोजित वर्चुअली कार्यक्रम से आगरा ईदगाह बस स्टैंड से इलेक्ट्रिक सिटी बसों को हरी झंडी दिखाई थी. आगरा में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, यूपी सरकार के राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश के साथ विधायक रामप्रताप सिंह चाहौन और अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे थे. इन सभी जनप्रतिनिधियों ने इलेक्ट्रिक सिटी बस में सफर किया. तब यह दावा किया गया था कि बुधवार से यह इलेक्ट्रिक सिटी बसें संचालित होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

आगरा में संचालित होंगी 100 इलेक्ट्रिक सिटी बसें
आगरा में प्रदूषण को लेकर सिटी बस के रूप में संचालन के लिए 100 इलेक्ट्रिक बसें स्वीकृत हुई हैं. इलेक्ट्रिक सिटी बसों के लिए नरायच में चार्जिंग स्टेशन भी बन रहा है. जो 31 मार्च 2021 तक चार्जिंग स्टेशन बनना था. तब एक अप्रैल 2021 से आगरा में इलेक्ट्रिक सिटी बसें संचालित होनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

बसों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी
आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी मनोज पुंडीर ने बताया कि नरायच में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन निर्माण कार्य तेजी चल रहा है. 10 फीसदी काम बचा है. जो जल्द ही पूरा हो जाएगा. अभी इलेक्ट्रिक सिटी बसों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.

आगरा: सीएम योगी ने बीते मंगलवार शाम आगरा की सड़कों पर दौड़ने वाली पांच इलेक्ट्रिक सिटी बसों को लखनऊ से वर्चुअली हरी झंडी दिखाई थी. तब यह कहा गया था कि यह इलेक्ट्रिक सिटी बसें शहर की सड़कों पर फर्राटा भरेंगी. आधी-अधूरी तैयारी से इलेक्ट्रिक सिटी बसों के संचालन को सीएम योगी से हरी झंडी तो दिखवा दी गई, लेकिन अगले ही दिन इलेक्ट्रिक सिटी बसों के पहिए थम गए. बसों के चार्जिंग की जनरेटर वाली व्यवस्था धरी रह गई. इस वजह से अभी इलेक्ट्रिक सिटी बसें शोपीस बनी हुई खड़ी हैं. चार्जिंग की सही व्यवस्था नहीं होने से इलेक्ट्रिक सिटी बसों के पहिए थम गए हैं.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में गुटखा कारोबारी के यहां सीजीएसटी टीम का छापा, कर रही पूछताछ

मंगलवार शाम सीएम योगी ने लखनऊ में आयोजित वर्चुअली कार्यक्रम से आगरा ईदगाह बस स्टैंड से इलेक्ट्रिक सिटी बसों को हरी झंडी दिखाई थी. आगरा में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, यूपी सरकार के राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश के साथ विधायक रामप्रताप सिंह चाहौन और अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे थे. इन सभी जनप्रतिनिधियों ने इलेक्ट्रिक सिटी बस में सफर किया. तब यह दावा किया गया था कि बुधवार से यह इलेक्ट्रिक सिटी बसें संचालित होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

आगरा में संचालित होंगी 100 इलेक्ट्रिक सिटी बसें
आगरा में प्रदूषण को लेकर सिटी बस के रूप में संचालन के लिए 100 इलेक्ट्रिक बसें स्वीकृत हुई हैं. इलेक्ट्रिक सिटी बसों के लिए नरायच में चार्जिंग स्टेशन भी बन रहा है. जो 31 मार्च 2021 तक चार्जिंग स्टेशन बनना था. तब एक अप्रैल 2021 से आगरा में इलेक्ट्रिक सिटी बसें संचालित होनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

बसों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी
आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी मनोज पुंडीर ने बताया कि नरायच में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन निर्माण कार्य तेजी चल रहा है. 10 फीसदी काम बचा है. जो जल्द ही पूरा हो जाएगा. अभी इलेक्ट्रिक सिटी बसों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.