आगरा: जिले की पुलिस की किरावली में बुधवार अल सुबह हाथरस के कालिया गैंग से मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से खूब गोलियां चलीं. जिसमें दो बदमाशों के गोली लगी है. एक दारोगा भी घायल हुआ है. पुलिस ने मुठभेड़ में घेराबंदी करके गिरोह के आठ बदमाश गिरफ्तार किए लिए. पुलिस ने बदमाशों से अवैध हथियार बरामद किए हैं. शातिर कालिया गैंग अब तक आगरा में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इस गिरोह ने आगरा के थाना सदर और रायभा अछनेरा में ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया था. पुलिस ने घायल दारोगा और दोनों घायल बदमाश को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. जिससे शहर देहात की तमाम घटनाएं खुलने की संभावना है.
आगरा (पश्चिमी) एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली थी कि किरावली के पास बदमाशों का एक गिरोह घूम रहा है. जिसने हाल में ही अछनेरा के रायभा में ज्वेलर्स के यहां वारदात की थी. इस पर पुलिस टीम एकजुट हुई और बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी. घेराबंदी करके जब बदमाशों से सरेंडर के लिए कहा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. बचाव में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की. जिसमें दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस टीम में शामिल एक दारोगा भी चोटिल हुए हैं. तीनों घायलों को तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
अवैध तमंचा और रुपये बरामद हुए
आगरा (पश्चिमी) एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि, घायल बदमाश बबलू और हरिओम है. मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए बदमाशों से दो तमंचे बरामद हुए हैं. इसके साथ ही रायभा में ज्वेलर्स की वारदात में गए गहनों को बेचकर जो रकम मिली थी. उसका भी हिस्सा बरामद हुआ है. इसके साथ ही बदमाशों ने यह भी खुलासा किया है कि, वारदात की घटना के कुछ आभूषण कहीं पर छिपा दिए हैं. पुलिस उनसे पूछताछ करके बरामदगी के प्रयास कर रही है.
ऑपरेशन क्लीन जारी
आगरा (पश्चिमी) एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि, जिले में लगातार बदमाशों और चोरों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन जारी है. पुलिस टीमें गश्त के साथ ही सक्रिय बदमाशों को चिन्हित कर रही है. इसलिए जिले में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो रही है.