आगरा : जनपद में तहसील किरावली मुख्यालय पर शिक्षामित्रों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि रिजर्व शिक्षामित्रों को वेतन नहीं दिया जा रहा हैं, जिसकी वजह से आज चुनाव के दिन शिक्षामित्रों ने तहसील मुख्यालय पर जमकर हंगामा ओर नारेबाजी की.
शिक्षामित्रों ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
- शिक्षामित्रों का आरोप हैं कि शासन- प्रशासन कोई भी हमारी ओर ध्यान नहीं देता हैं और न ही हमें हमारा वेतन दिया गया हैं.
- शिक्षमित्रों ने बताया कि अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि उन्हें 18 अप्रैल को वेतन दे दिया जाएगा, लेकिन उन्हें अभी तक वेतन नहीं दिया गया हैं, जिसकी वजह से सभी शिक्षामित्र तहसील किरावली मुख्यालय पर एकत्रित हुए हैं.