आगराः आगरा में सोशल मीडिया पर शनिवार शाम को बोदला ईंट मंडी के पास का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक कार सवार महिला हंगामा कर रही है. महिला ने कार बीच सड़क खडी कर हंगामा किया. राहगीरों ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह भड़क गई. उसने गाली गलौज शुरू कर दी. महिला के हंगामा और जाम लगने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची गई. पुलिस के सामने भी महिला ने खूब हंगामा किया. राहगीरों को गालियां दी. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. अंत में महिला को उसके परिजन ले गए.
जानकारी के मुताबिक, जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बोदला ईंट मंडी पर शनिवार दोपहर करीब तीन बजे एक महिला ने बीच सड़क पर अपनी कार खडी कर दी. कार बंद करके पहले महिला उसमें बैठी रही फिर, महिला कार से निकली और कार पर सिर रखकर रोने लगी.
ये देखकर राहगीर और स्थानीय लोगों ने समझा कि कार खराब हो गई है या महिला बीमार है. इस पर राहीगर और स्थानीय लोग कार के पास पहुंचे. उन्होंने कार के पास रो रही महिला से रोने और बीच सड़क कार बंद होने के बारे में पूछा तो महिला भड़क गई. हंगामा शुरू कर दिया. जब राहगीरों ने उसका वीडियो बनाकर शुरू किया तो महिला का पारा चढ़ गया. उसने राहगीरों से गाली गलौज शुरू कर दी और हाथापाई करने लगी.
राहगीरों ने सडक पर कार खडी करके हंगामा कर रही महिला और जान की सूचना पुलिस को दी. इस पर जगदीशपुरा थाना से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस के सामने भी महिला ने हंगामा किया. वह समझाने पर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी. लगातार राहगीर और स्थानीय लोगों पर अभद्रता करने का आरोप लगा रही थी. पुलिस के सामने ही महिला ने वीडियो बना रहे एक राहगीर का मोबाइल भी छानने का प्रयास किया. उसे अपशब्द कहे.
लोग बोले, शराब पिए थी
बीच सडक पर कार खडी करके हंगामा करने वाले महिला बदहवास थी. उसके साथ कार में कुत्ता और एक युवक था. वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही थी. कभी रोती तो कभी गाली गलौज कर रही थी. राहगीरों का कहना था कि महिला नशे में धुत थी. इसके वजह से उसे खुद पता नहीं था कि वह क्या कर रही और कह रही है. गनीमत रही कि उसने किसी वाहन में टक्कर नहीं मारी अन्यथा बडा हादसा हो सकता था.
परिजन ले गए साथ
पुलिसकर्मियों ने महिला को समझाने और शांत करने का प्रयास किया. महिला शांत नहीं हो रही थी, वह लगातार गाली गलौज कर रही थी. इस पर पुलिस ने महिला के मोबाइल से उसके परिजन से संपर्क किया. सूचना पर परिजन मौके पर आ गए. उन्होंने जैसे-तैसे महिला को शांत किया. जगदीशपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह ने बताया कि महिला डिप्रेशन में थी. उसके परिजन उसे ले गए. किसी भी राहगीर ने अभद्रता करने की कोई शिकायत नहीं की है.
ये भी पढे़ंः अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, जिंदा जले दो बच्चे, पिता और बच्ची गंभीर
ये भी पढ़ेंः 100 की स्पीड से दौड़ रही ट्रेन दो हिस्सों में बंटीः तीन डिब्बे हुए अलग, सहमे यात्री