ETV Bharat / state

मस्जिदों के आस-पास ड्रोन से होगी निगरानी, जानिए ईद-उल-फितर की नमाज का वक्त - आगरा कमिश्नरेट

आगरा में अलविदा जुमा की नमाज को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. इस दौरान शासन ने सड़क पर कोई आयोजन नहीं होने के निर्देश दिए गये हैं.

dffgfdf
dfgf
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 8:30 AM IST

Updated : Apr 21, 2023, 9:14 AM IST

आगरा : ताजनगरी में अलविदा जुमा की नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजार किए गए हैं. आगरा कमिश्नरेट की सभी प्रमुख मस्जिदों के बाहर शुक्रवार सुबह पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस ड्रोन से हर हरकत पर नजर रखेगी. इसके साथ ही पुलिस ने हिदायत दी है कि किसी भी जगह सड़क पर कोई आयोजन नहीं होगा. शासन के सख्त निर्देश हैं.


बता दें कि ईद-उल-फितर को लेकर कई दिनों से थानों में पुलिस, प्रशासन और शांति कमेटी की बैठकों का दौर चला. जिला मुख्यालय पर भी समाज के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की गई, जिसमें नगर निगम सहित दूसरे विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. जिले में सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया. पुलिस ने संभ्रांत लोगों से आग्रह किया कि सभी नमाजी एक ही मस्जिद पर नहीं आएं. लोग अपने घर के पास वाली मस्जिद में नमाज अदा करें. जामा मस्जिद पर जितने लोगों के लिए नमाज की जगह है, कोशिश रहे लोग उससे कुछ कम ही रहें.


नमाज के समय शहर भ्रमण करेंगे अफसर : आगरा पुलिस कमिश्नर डा. प्रीतेंद्र सिंह ने बताया कि 'जुमा अलविदा की नमाज के समय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे. जामा मस्जिद के आस-पास पीएसी को भी तैनात किया गया है. नमाज के समय यातायात पुलिस सक्रिय रहेगी, जिससे कहीं पर जाम नहीं लगे. जरूरत के हिसाब से यातायात पुलिसकर्मी यातायात का संचालन करेंगे.

सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर : पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि 'जिले की प्रमुख मस्जिदों के आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. ड्रोन से हर हरकत पर नजर रखी जाएगी. लोकल इंटेलिजेंस और खुफिया एजेंसी को अलर्ट कर दिया है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. जो भी माहौल बिगाड़ने का काम करेगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

जिले की 443 मस्जिद में होगी नमाज : ईद-उल-फितर की नमाज ईदगाह में सुबह सात बजे होगी. शहर की सभी मस्जिदों में ईद की नमाज का समय मुकर्रर हो गया है. पुलिस और प्रशासन ने जिले की 443 मस्जिदों में जुमा अलविदा और ईद की नमाज के लिए व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं. लोगों से अपील है कि सभी नमाजी मस्जिदों के अंदर नमाज पढ़ें. सड़क पर किसी को इजाजत नहीं है.


ईद-उल-फितर की नमाज का वक्त

मस्जिद नमाज का समय

ईदगाह सुबह 7 बजे

जामा मस्जिद इब्राहीमी,

सैफी नगर सुबह 7:00 बजे

शाही जामा मस्जिद सुबह 7:30 बजे

मस्जिद ताजमहल सुबह 8:45 बजे

अकबरी मस्जिद सुबह 8:00 बजे

टाल हबीबुल्लाह सुबह 8:00 बजे

मोअतमद खां, माल का बाजार सुबह 7:45 बजे

दो मीनार मस्जिद, पीर जीलानी सुबह 8:30 बजे

शाही मस्जिद, साबुन कटरा सुबह 8:30 बजे

शाही मस्जिद, लोहामंडी सुबह 9:15 बजे

जाल वाली मस्जिद, फुलट्टी सुबह 9:15 बजे

मस्जिद नूरी, नूरी दरवाजा सुबह 9:15 बजे

मस्जिद कश्मीरी बाजार सुबह 9:15 बजे

ऊंची मस्जिद, छिली ईंट रोड सुबह 9:15 बजे

बाबरी मस्जिद, यमुनापार सुबह 9:45 बजे

मस्जिद रफीउज्जमां राजामंडी सुबह 7:30 बजे

शिया ईदगाह भोगीपुरा सुबह 7 बजे

जामा मस्जिद मीर नियाज शाहगंज सुबह 7.30 बजे

मस्जिद मीर अकबर अली शाहगंज सुबह 8.00 बजे

मस्जिद आगा साहब गुदड़ी मंसूर खां सुबह 8.45 बजे

मस्जिद मजार शहीद ए सालिस सुबह 9.30 बजे

यह भी पढ़ें : हरी मिर्च हुई सस्ती, कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या हैं सब्जियों के मंडी भाव

आगरा : ताजनगरी में अलविदा जुमा की नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजार किए गए हैं. आगरा कमिश्नरेट की सभी प्रमुख मस्जिदों के बाहर शुक्रवार सुबह पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस ड्रोन से हर हरकत पर नजर रखेगी. इसके साथ ही पुलिस ने हिदायत दी है कि किसी भी जगह सड़क पर कोई आयोजन नहीं होगा. शासन के सख्त निर्देश हैं.


बता दें कि ईद-उल-फितर को लेकर कई दिनों से थानों में पुलिस, प्रशासन और शांति कमेटी की बैठकों का दौर चला. जिला मुख्यालय पर भी समाज के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की गई, जिसमें नगर निगम सहित दूसरे विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. जिले में सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया. पुलिस ने संभ्रांत लोगों से आग्रह किया कि सभी नमाजी एक ही मस्जिद पर नहीं आएं. लोग अपने घर के पास वाली मस्जिद में नमाज अदा करें. जामा मस्जिद पर जितने लोगों के लिए नमाज की जगह है, कोशिश रहे लोग उससे कुछ कम ही रहें.


नमाज के समय शहर भ्रमण करेंगे अफसर : आगरा पुलिस कमिश्नर डा. प्रीतेंद्र सिंह ने बताया कि 'जुमा अलविदा की नमाज के समय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे. जामा मस्जिद के आस-पास पीएसी को भी तैनात किया गया है. नमाज के समय यातायात पुलिस सक्रिय रहेगी, जिससे कहीं पर जाम नहीं लगे. जरूरत के हिसाब से यातायात पुलिसकर्मी यातायात का संचालन करेंगे.

सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर : पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि 'जिले की प्रमुख मस्जिदों के आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. ड्रोन से हर हरकत पर नजर रखी जाएगी. लोकल इंटेलिजेंस और खुफिया एजेंसी को अलर्ट कर दिया है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. जो भी माहौल बिगाड़ने का काम करेगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

जिले की 443 मस्जिद में होगी नमाज : ईद-उल-फितर की नमाज ईदगाह में सुबह सात बजे होगी. शहर की सभी मस्जिदों में ईद की नमाज का समय मुकर्रर हो गया है. पुलिस और प्रशासन ने जिले की 443 मस्जिदों में जुमा अलविदा और ईद की नमाज के लिए व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं. लोगों से अपील है कि सभी नमाजी मस्जिदों के अंदर नमाज पढ़ें. सड़क पर किसी को इजाजत नहीं है.


ईद-उल-फितर की नमाज का वक्त

मस्जिद नमाज का समय

ईदगाह सुबह 7 बजे

जामा मस्जिद इब्राहीमी,

सैफी नगर सुबह 7:00 बजे

शाही जामा मस्जिद सुबह 7:30 बजे

मस्जिद ताजमहल सुबह 8:45 बजे

अकबरी मस्जिद सुबह 8:00 बजे

टाल हबीबुल्लाह सुबह 8:00 बजे

मोअतमद खां, माल का बाजार सुबह 7:45 बजे

दो मीनार मस्जिद, पीर जीलानी सुबह 8:30 बजे

शाही मस्जिद, साबुन कटरा सुबह 8:30 बजे

शाही मस्जिद, लोहामंडी सुबह 9:15 बजे

जाल वाली मस्जिद, फुलट्टी सुबह 9:15 बजे

मस्जिद नूरी, नूरी दरवाजा सुबह 9:15 बजे

मस्जिद कश्मीरी बाजार सुबह 9:15 बजे

ऊंची मस्जिद, छिली ईंट रोड सुबह 9:15 बजे

बाबरी मस्जिद, यमुनापार सुबह 9:45 बजे

मस्जिद रफीउज्जमां राजामंडी सुबह 7:30 बजे

शिया ईदगाह भोगीपुरा सुबह 7 बजे

जामा मस्जिद मीर नियाज शाहगंज सुबह 7.30 बजे

मस्जिद मीर अकबर अली शाहगंज सुबह 8.00 बजे

मस्जिद आगा साहब गुदड़ी मंसूर खां सुबह 8.45 बजे

मस्जिद मजार शहीद ए सालिस सुबह 9.30 बजे

यह भी पढ़ें : हरी मिर्च हुई सस्ती, कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या हैं सब्जियों के मंडी भाव

Last Updated : Apr 21, 2023, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.