आगराः जनपद के थाना चित्राहाट क्षेत्र के कचौरा घाट गांव के पास मार्बल पाउडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
आगरा से इटावा जा रहा मार्बल पाउडर से भरा ट्रक गुरुवार को चित्राहाट थाना के कचौरा घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक की चपेट में सड़क किनारे सवारियों को बैठाने के लिए खड़ा टैम्पू भी आ गया. ट्रक पलटने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने ट्रक पलटने की सूचना चित्राहाट पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के केबिन में फंसे चालक और क्लीनर को केबिन काटकर बाहर निकलवाया और गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. घायल हुए चालक योगेंद्र पुत्र शिशुपाल सिंह व क्लीनर चंद्रशेखर पुत्र विजयवीर सिंह इटावा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ब्लैक फंगस से कैसे करें बचाव और क्या हैं इसके लक्षण, यहां पढ़ें
थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि एक मार्बल पाउडर से भरा ट्रक कचौराघाट पर अनियंत्रित होकर पलट गया था, जिसमें चालक और क्लीनर घायल हो गए थे. जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मार्बल पाउडर के पैकिटों के नीचे अन्य लोगों के दबे होने की आशंका पर मलबा हटाकर चेक करवाया गया, लेकिन किसी के नीचे नहीं दबे होने से कोई हताहत नहीं हुई है.