ETV Bharat / state

अभी 48 घंटे और प्यासा रहेगा आगरा - विधायक योगेंद्र सिंह

बुलंदशहर के पालड़ा फाल से आगरा के लिए 370 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति होती है, लेकिन 16 अक्टूबर से अपर गंगा कैनाल की सफाई का काम शुरू हो गया है. इसकी वजह से गंगाजल की आपूर्ति बन्द हो गयी है.

etv bharat
अभी बनी रहेगी पानी की किल्लत.
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 1:43 PM IST

आगरा: गंगाजल की आपूर्ति नहीं होने से ताजनगरी में पेयजल संकट खड़ा हो गया है. गंगा कैनाल की सफाई के चलते पानी की आपूर्ति लगभग बंद हो गई है. इस वजह से ताजनगरी में सिकंदरा वाटर वर्क्स और जीवनी मंडी वाटर वर्क्स पर स्थित गंगाजल के प्लांट बंद हो गए हैं. दोनों जगह से बहुत कम मात्रा में यमुना का पानी शोधित करके आपूर्ति की जा रही है. बीते दिनों आगरा की पेयजल किल्लत को लेकर विधायक योगेंद्र ने लखनऊ में सीएम योगी के सामने बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि अपर गंगा कैनाल की सफाई की वजह से ताज नगरी में पेयजल संकट आ सकता है. मगर अधिकारी इसके बाद भी सचेत नहीं हुए. दरअसल अपर गंगा कैनाल की हर साल सफाई की जाती है. इस बार 16 अक्टूबर से अपर गंगा कैनाल की सफाई का काम शुरू हो गया, जिससे पानी कम हो गया और आगरा में गंगाजल की आपूर्ति प्रभावित हो गयी है.

370 एमएलडी आता है गंगाजल
बुलंदशहर के पालड़ा फाल से आगरा के लिए 370 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति होती है, लेकिन 16 अक्टूबर से अपर गंगा कैनाल की सफाई का काम शुरू हो गया. इसकी वजह से पालड़ा में गंगाजल की आपूर्ति कम हो गयी है. अभी मध्य गंगा कैनाल में पानी नहीं मिला है. इसलिए ताजनगरी में गंगाजल की आपूर्ति बिल्कुल बंद हो गई है.

72 घंटे में मिलेगा गंगाजल
गंगाजल प्रोजेक्ट मैनेजर आरके गुप्ता का कहना है कि अपर गंगा कैनाल की सफाई के चलते गंगाजल की आपूर्ति बंद हो गई है. अब मध्य गंगा कैनाल (बिजनौर) में गंगाजल की आपूर्ति पालड़ा फाल तक की गई है. सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बातचीत के बाद पानी छोड़ा है. इस वजह से अभी लगभग तीन दिन तक आगरा में गंगाजल की आपूर्ति बंद रहेगी.

आधे शहर में शटडाउन से आपूर्ति बंद
नौलक्खा जोनल पंपिंग स्टेशन से सैन्य क्षेत्र और एमईएस को सप्लाई देने वाली पाइप लाइन का कनेक्शन का काम किया जा रहा है. इसके चलते सोमवार सुबह 10 बजे से मंगलवार शाम तक पेयजल की आपूर्ति नहीं होगी. जल निगम ने 20 घंटे का शटडाउन लिया है. इससे नौलक्खा, सदर, मधु नगर, आगरा कैंट, ताजगंज, बालूगंज, रकाबगंज, ईदगाह, नामनेर, प्रतापपुरा और आसपास की कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति बंद है. आगरा में गंगाजल की आपूर्ति बंद होने से सोमवार को यमुनापार के साथ ही शहर भर के लाखों घरों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हुई. 8 लाख से ज्यादा की आबादी परेशान हुई. शहर की जनता को अभी 48 घंटे से ज्यादा समय तक पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ सकता है.

आगरा: गंगाजल की आपूर्ति नहीं होने से ताजनगरी में पेयजल संकट खड़ा हो गया है. गंगा कैनाल की सफाई के चलते पानी की आपूर्ति लगभग बंद हो गई है. इस वजह से ताजनगरी में सिकंदरा वाटर वर्क्स और जीवनी मंडी वाटर वर्क्स पर स्थित गंगाजल के प्लांट बंद हो गए हैं. दोनों जगह से बहुत कम मात्रा में यमुना का पानी शोधित करके आपूर्ति की जा रही है. बीते दिनों आगरा की पेयजल किल्लत को लेकर विधायक योगेंद्र ने लखनऊ में सीएम योगी के सामने बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि अपर गंगा कैनाल की सफाई की वजह से ताज नगरी में पेयजल संकट आ सकता है. मगर अधिकारी इसके बाद भी सचेत नहीं हुए. दरअसल अपर गंगा कैनाल की हर साल सफाई की जाती है. इस बार 16 अक्टूबर से अपर गंगा कैनाल की सफाई का काम शुरू हो गया, जिससे पानी कम हो गया और आगरा में गंगाजल की आपूर्ति प्रभावित हो गयी है.

370 एमएलडी आता है गंगाजल
बुलंदशहर के पालड़ा फाल से आगरा के लिए 370 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति होती है, लेकिन 16 अक्टूबर से अपर गंगा कैनाल की सफाई का काम शुरू हो गया. इसकी वजह से पालड़ा में गंगाजल की आपूर्ति कम हो गयी है. अभी मध्य गंगा कैनाल में पानी नहीं मिला है. इसलिए ताजनगरी में गंगाजल की आपूर्ति बिल्कुल बंद हो गई है.

72 घंटे में मिलेगा गंगाजल
गंगाजल प्रोजेक्ट मैनेजर आरके गुप्ता का कहना है कि अपर गंगा कैनाल की सफाई के चलते गंगाजल की आपूर्ति बंद हो गई है. अब मध्य गंगा कैनाल (बिजनौर) में गंगाजल की आपूर्ति पालड़ा फाल तक की गई है. सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बातचीत के बाद पानी छोड़ा है. इस वजह से अभी लगभग तीन दिन तक आगरा में गंगाजल की आपूर्ति बंद रहेगी.

आधे शहर में शटडाउन से आपूर्ति बंद
नौलक्खा जोनल पंपिंग स्टेशन से सैन्य क्षेत्र और एमईएस को सप्लाई देने वाली पाइप लाइन का कनेक्शन का काम किया जा रहा है. इसके चलते सोमवार सुबह 10 बजे से मंगलवार शाम तक पेयजल की आपूर्ति नहीं होगी. जल निगम ने 20 घंटे का शटडाउन लिया है. इससे नौलक्खा, सदर, मधु नगर, आगरा कैंट, ताजगंज, बालूगंज, रकाबगंज, ईदगाह, नामनेर, प्रतापपुरा और आसपास की कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति बंद है. आगरा में गंगाजल की आपूर्ति बंद होने से सोमवार को यमुनापार के साथ ही शहर भर के लाखों घरों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हुई. 8 लाख से ज्यादा की आबादी परेशान हुई. शहर की जनता को अभी 48 घंटे से ज्यादा समय तक पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.