आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं 11 सिंतबर से शुरू होंगी. परीक्षाएं 6 अक्टूबर तक कराई जाएंगी. ओएमआर पर होने से परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. मंगलवार शाम को विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें कुलपति प्रो.अशोक मित्तल सहित समिति के पदाधिकारियों ने सत्र 2019-20 की अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा कार्यक्रम पर चर्चा की. इसके बाद विवि ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. डॉ. बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षा में लगभग एक लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इसके साथ ही विवि सेमेस्टर पाठ्यक्रम के उन छात्रों की परीक्षा भी कराएगा, जो अंतिम सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे थे.
कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने बताया कि सितंबर माह में कई प्रतियोगी परीक्षाएं हैं और 15 सितंबर से 25 सितंबर तक लगातार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) की परीक्षा है. इसलिए छात्र हित में परीक्षाएं 6 अक्टूबर तक चलेंगी. बैठक में दूसरा मुख्य विषय परीक्षा केंद्रों की संख्या को लेकर था. इसमें यह निर्णय लिया गया कि एक केंद्र पर कम से कम 300 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. अगर संख्या कम होती है तो परीक्षा नियंत्रक और कुलपति की अनुमति से उस केंद्र के विद्यार्थियों को निकटवर्ती केंद्र में समायोजित कर सकते हैं. जो परीक्षा केंद्र पूर्व में बनाए गए थे, वही बने रहेंगे.
नोडल सेंटर होंगे कम
इस बार नोडल सेंटर भी कम हो जाएंगे. हर जिले में एक नोडल सेंटर तो अनिवार्य रूप से रहेगा. एक से अधिक नोडल सेंटर भी बनाए जा सकते हैं. परीक्षा केंद्र और नोडल केंद्र केवल संबद्ध महाविद्यालय और राजकीय महाविद्यालय ही होंगे. इसके अतिरिक्त एक निर्णय शोध पर नियमावली 2013 के संदर्भ में लिया गया, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि एक उप समिति बनाकर पैनल आदि बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी.
मास्क लगाना अनिवार्य, होगी थर्मल स्क्रीनिंग
डॉ. बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. हर परीक्षार्थी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. हर परीक्षार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा. इसके साथ ही परीक्षा कक्ष की क्षमता से आधे विद्यार्थी बैठाए जाएंगे. 20 स्टूडेंट्स पर एक कक्ष निरीक्षक होगा.
ओएमआर पर होंगी परीक्षाएं
परीक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय हुआ है कि परीक्षाएं ओएमआर पर होंगी. परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. परीक्षा का समय 2 घंटे का रहेगा. अब परीक्षा की ओएमआर की 8 सीरीज नहीं होंगी, क्योंकि मूल्यांकन में और वितरण में अनियमितता होती है. इसलिए ओएमआर की सीरीज की संख्या घटाकर तीन कर दी गई है.