आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 86वें दीक्षांत समारोह में आज एसएन मेडिकल कॉलेज (एसएनएमसी) की डॉ. शिवानी सिंह पर सोना बरसेगा. दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में डॉ. शिवानी सिंह को 13 मेडल मिलेंगे. जिनमें 12 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल है. दीक्षांत समारोह में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी कर ली है. इस बार दीक्षांत समारोह खंदारी कैंपस के जेपी सभागार में हो रहा है.
बता दें कि आज डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 86वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. राज्यपाल के साथ ही कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा दीक्षांत समारोह में मेधावियों को संबोधित करने के साथ ही उन्हें मेडल प्रदान करेंगे.
डॉ. शिवानी सिंह को मिल रहे सबसे ज्यादा पदक
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि विश्वविद्यालय के सत्र 2019-20 के दीक्षांत समारोह में सबसे ज्यादा मेडल एसएन मेडिकल कॉलेज (SNMC) की एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल की डॉ. शिवानी सिंह को मिलेंगे. शिवानी सिंह को कुल 13 पदक मिलेंगे. जिनमें 12 पदक स्वर्ण और एक रजत पदक है. इसके अलावा अन्य कई ऐसे मेधावी छात्र-छात्राएं हैं, जिन्हें दो से अधिक पदक मिल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसे तंज, कहाः 'भाजपा सरकार में खतरे में लोकतंत्र'
69 छात्रों को मिलेंगे 109 गोल्ड और सिल्वर मेडल
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि 86वें दीक्षांत समारोह में 69 मेधावियों को 109 मेडल प्रदान किए जाएंगे. मेधावियों को गोल्ड और सिल्वर मेडल विभिन्न विषयों और पाठ्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर मिलेंगे. विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2019-20 के लिए 8 विद्यार्थियों को डिलीट, 45 विद्यार्थियों को पीएचडी, 93 विद्यार्थियों को एमफिल की उपाधि भी दी जाएगी. स्नातक स्तर पर 91427 और स्नातकोत्तर स्तर पर 12893 विद्यार्थियों को उपाधियां दी जाएंगी. इसके साथ ही 6 छात्र-छात्राओं को चल वैजयंती प्रदान की जाएगी.
पिछले 4 साल में यह रही गोल्डन गर्ल
- - वर्ष 2019 एफ एच मेडिकल कॉलेज एत्मादपुर की आकांक्षा को 11 स्वर्ण पदक मिले थे.
- - वर्ष 2018 में रामा मेडिकल कॉलेज कानपुर की अवर्णा को 13 स्वर्ण और एक रजत पदक मिला था.
- - वर्ष 2017 में रामा मेडिकल कॉलेज कानपुर की अपर्णा मथकला को आठ स्वर्ण पदक मिले थे.
- - वर्ष 2016 में एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा की दीक्षा अग्रवाल को सात स्वर्ण और एक रजत पदक मिला था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप