आगराः डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (Dr. Bhimrao Ambedkar University) ने मथुरा जिले के 104 कॉलेज में प्रवेश लेने पर रोक लगा दी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबद्ध मथुरा के 128 डिग्री कॉलेजों में से सिर्फ 24 कॉलेज में प्रवेश देने की अनुमति दी है. यह कदम विश्वविद्यालय ने कॉलेजों में मानक पूरे न होने और आधारभूत सुविधा न होने पर उठाया है. इस संबंध में बुधवार को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आदेश जारी होने के बाद मथुरा के 104 कॉलेजों को तगड़ा झटका लगा है.
इसे भी पढ़ें-आगरा विश्वविद्यालय : वंचित छात्रों को मिलेगा दूसरा मौका, ये है आवेदन की अंतिम तारीख
बता दें कि विधायक एडवोकेट पूरन प्रकाश ने मथुरा के सभी अनुदानित एवं वित्तपोषित कॉलेजों में मानक और सुविधाएं न होने की शिकायत की थी. इस पर 24 दिसंबर 2020 को मथुरा के सभी डिग्री कॉलेजों की जांच के निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन को मिले थे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलपति, कुलसचिव और क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों की अलग-अलग समिति गठित करके डिग्री कॉलेजों की जांच कराई. कमेटियों की जांच में अधिकांश डिग्री कॉलेजों में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलीं. इसके साथ मानक भी अधूरे मिले. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बारे में एक रिपोर्ट बनाकर 29 जनवरी 2021 को शासन को भेज दी थी.
सिर्फ 24 कॉलेजों को प्रवेश की अनुमति
विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रो. प्रदीप श्रीधर ने बताया कि अलग-अलग कमेटियों की जांच रिपोर्ट में मथुरा के 128 कॉलेजों में से केवल 24 में ही संतोषजनक स्थिति मिली है. इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन वर्तमान शैक्षिक सत्र में मथुरा के इन्हीं 24 कॉलेजों प्रवेश के लिए मान्य किया है. इसके साथ ही 31 कॉलेज ऐसे सामने आए हैं, जिनमें कम कमियां मिली हैं. उन कॉलेजों को 23 अगस्त का कमियां पूरी करके पत्रावली विश्वविद्यालय में प्रस्तुत के निर्देश दिए हैं. मानक पूरे करने पर वर्तमान सत्र में 2021-22 में उनकी सीटों में 50 फीसद की कटौती के साथ प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. 5 कॉलेज में मानक और सुविधाएं नगण्य मिली हैं. इन कॉलेज की संबद्धता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जाएगी.
68 कॉलेजों की संबद्धता अग्रिम आदेश तक स्थगित
प्रभारी कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि विधानसभा सदस्य पूरन प्रकाश की शिकायत की जांच में 24 डिग्री कॉलेज की स्थिति ही संतोषजनक मिली है. जबकि 31 कॉलेजों को मानक पूरे करने के लिए 23 अगस्त तक का समय दिया गया है. जिन कॉलेजों में मानक पूरे हैं, उनमें ही प्रवेश दिया जाएगा. 68 कॉलेजों की संबद्धता अग्रिम आदेशों तक स्थगित की जाती है.
सिर्फ इन कॉलेजों में मिलेगा प्रवेश
बीएसए कॉलेज, केआर कॉलेज, केआर कन्या महाविद्यालय, आरसीए कन्या महाविद्यालय, इंस्टीट्यूट ऑफ ओरियंटल, केआरटीटी कॉलेज, राजीव एकेडमी टेक्नीकल एंड मैनेजमेंट, राजीव एकेडमी फॉर टीचर्स एजूकेशन, एसबीएस कॉलेज, वुडरक डिग्री कॉलेज, डीपी एजूकेशनल इंस्टीट्यूट, एएसएम महाविद्यालय, कृष्णा कॉलेज, भूदेवी माता महाविद्यालय, चकलेश्वर सिंह एजूकेशनल इंस्टीट्यूट, एसडीएस डिग्री कॉलेज, चंदनवन इंस्टीट्यूट, जसवंत सिंह भदौरिया कन्या महाविद्यालय, किशन प्यारी शुक्ला कॉलेज, भदौरिया कॉलेज आफ एजूकेशन, पूरन गोपाल शुक्ला एकेडमी, पूरन गोपाल शुक्ला नेशनल कॉलेज ऑफ ला, लोटस शिक्षा संस्थान, पं. लोकमनी शर्मा गर्वनमेंट कॉलेज.