आगरा : जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर आगरा प्रशासन ने ऑक्सीजन गैस की कारखानों में सप्लाई पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. डीएम पीएन सिंह और एसएसपी मुनिराज जी ने एत्मादपुर क्षेत्र के थाना खंदौली क्षेत्र में स्थित 6 ऑक्सीजन प्लांट पर छापा मारकर तीन गैस प्लांट से 300 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर जब्त किए हैं. इन ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों को निजी कारखानों में भेजने की तैयारी थी.
डीएम एसएसपी ने मारा छापा, जुटाई जानकारी
आगरा के विधान सभा एत्मादपुर क्षेत्र के खंदौली में चल रहे आधा दर्जन ऑक्सीजन प्लांट पर कालाबाजारी की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट अरुण यादव ने छापामार कार्रवाई की और 300 सिलेंडर बरामद किए. इसके बाद देर शाम डीएम और एसएसपी आगरा ने कई अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया. दरअसल, आगरा में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. आगरा डीएम प्रभु नारायण ने आदेश जारी किया है कि किसी भी ऑक्सीजन प्लांट से इंडस्ट्रियल सप्लाई नहीं होगी. यहां से सभी ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल भेजे जाएंगे.
निजी कारखानों में होती है गैस की सप्लाई
एत्मादपुर तहसील क्षेत्र में कई कांच की फैक्ट्रियां चल रही हैं. इन प्लांटों से ऑक्सीजन की सप्लाई होती है. आदेश के बावजूद कई प्लांटों से ऑक्सीजन की कालाबाजारी की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट अरुण यादव ने अपनी टीम के साथ तीन प्लांटों पर छापा मारा, और ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए. आगरा डीएम ने साफ कर दिया कि अभी कारखानों में ऑक्सीजन की सप्लाई किसी भी रूप में नहीं होने दी जाएगी और कालाबाजारी पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.