आगरा: ताजनगरी के थाना सदर क्षेत्र में वार्ड नंबर 70 में एडीए प्रूफ नरोत्तम कुंज के लोग गंदे पानी की समस्या से परेशान हैं. घरों में गंदे पानी का भराव होने की शिकायत लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों से की है. इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें: भीम नगरी सजने में 4 दिन शेष, कांजीपाड़ा में अभी भी विकास के कार्य अधूरे
घरों में भरा गंदा पानी
जनपद के वार्ड नंबर 70 नरोत्तम कुंज कॉलोनी वासियों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है. 90 घरों में गंदे पानी के भराव होने से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है. लोगों ने बताया कि शिकायत के बावजूद नगर निगम ने अभी तक समस्या का कोई भी समाधान नहीं किया है. क्षेत्रीय निवासी मुकेश यादव ने बताया कि वार्ड नंबर 70 के नरोत्तम कुंज कॉलोनी में 90 घर बने हुए हैं. सभी घरों के सामने नाली का गंदा पानी भरा हुआ है. पानी पिछले 6 दिन से भरा है. नगर निगम में शिकायत करने के बावजूद अभी तक कोई टीम नहीं आई है. नवरात्र प्रारम्भ हो चुके हैं. यहां के निवासी मंदिरों में पूजा करने के लिए भी जाएंगे. पूजा करने के लिए जाते समय लोगों को गंदे पानी की वजह से परेशानी होगी. इस बारे में पार्षद कर्मवीर सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 70 में सीवर चोक होने के कारण पानी का निकास नहीं हो पा रहा है. इस वजह से कॉलोनी में पानी भरा हुआ है. नगर निगम के कर्मचारियों को बुलाकर समस्या का समाधान कराया जाएगा.