ETV Bharat / state

आगरा पुलिस से लोगों की मांगः किसी ने मंगाया पिज्जा, कोई कहा- डिश ठीक करा दो - कोरोना वायरस

आगरा में लॉकडाउन के दौरान लोगों की अजब गजब फरमाइशें पुलिस को परेशान कर रही हैं. स्थिति को समझते हुए आगरा पुलिस उनके सवालों का शालीनता से जवाब दे रही है. जरूरत ज्यादा महत्वपूर्ण दिखाई देने पर व्यवस्था कर रही है.

agra news
आगरा पुलिस
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 7:53 AM IST

आगराः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान व्यवस्थाओं में जुटी जिले की पुलिस को अब फोन पर लगातार अजब-गजब फरमाइशें परेशान कर रही हैं. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को पास आने वाली ऐसी फोन कालों की संख्या दोगुने से अधिक हो गई है.

'हैलो एसपी साहब, प्लीज मेरी डिश ठीक करवा दीजिये.' 'हेलो कंट्रोल रूम, बच्चे बहुत परेशान हैं. उन्हें पिज्जा दिलवा दीजिये.' कुछ इस तरह के सैकड़ों फोन इस समय पुलिस अधिकारियों के सीयूजी फोन और 112 के आगरा कंट्रोल रूम पर रोजाना आ रहे हैं.

हालांकि लॉकडाउन की स्थिति को समझते हुए आगरा पुलिस उनके सवालों का शालीनता से जवाब दे रही है. जिसकी जरूरत ज्यादा महत्वपूर्ण दिखाई दे रही है, उसकी व्यवस्था की जा रही है. अन्यथा उन्हें शालीनता से समझाकर फोन रखवाया जा रहा है.

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार वो आम दिनों में 200 के आसपास काल अटेंड करते थे. अब 500 से अधिक कॉल अटेंड कर रहे हैं. कुछ कॉल पर लोग अजब फरमाइश भी कर रहे हैं. मेरी लोगों से अपील है कि लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें और स्वस्थ्य रहें. जो भी लोगों की जरूरत होगी उसे पुलिस मुहैया कराने का पूरा प्रयास कर रही है.

आगराः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान व्यवस्थाओं में जुटी जिले की पुलिस को अब फोन पर लगातार अजब-गजब फरमाइशें परेशान कर रही हैं. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को पास आने वाली ऐसी फोन कालों की संख्या दोगुने से अधिक हो गई है.

'हैलो एसपी साहब, प्लीज मेरी डिश ठीक करवा दीजिये.' 'हेलो कंट्रोल रूम, बच्चे बहुत परेशान हैं. उन्हें पिज्जा दिलवा दीजिये.' कुछ इस तरह के सैकड़ों फोन इस समय पुलिस अधिकारियों के सीयूजी फोन और 112 के आगरा कंट्रोल रूम पर रोजाना आ रहे हैं.

हालांकि लॉकडाउन की स्थिति को समझते हुए आगरा पुलिस उनके सवालों का शालीनता से जवाब दे रही है. जिसकी जरूरत ज्यादा महत्वपूर्ण दिखाई दे रही है, उसकी व्यवस्था की जा रही है. अन्यथा उन्हें शालीनता से समझाकर फोन रखवाया जा रहा है.

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार वो आम दिनों में 200 के आसपास काल अटेंड करते थे. अब 500 से अधिक कॉल अटेंड कर रहे हैं. कुछ कॉल पर लोग अजब फरमाइश भी कर रहे हैं. मेरी लोगों से अपील है कि लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें और स्वस्थ्य रहें. जो भी लोगों की जरूरत होगी उसे पुलिस मुहैया कराने का पूरा प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.