आगरा: ध्रुव कैसे ऑफ स्पिनर से बना विकेटकीपर...अब है टीम इंडिया का अगला धोनी - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
ध्रुव जुरेल के भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान बनने पर आगरा में खुशी का माहौल है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को श्रीलंका में होने वाले यूथ एशिया कप के लिए अंडर-19 टीम की घोषणा की जिसका नेतृत्व ध्रुव करेंगे. यह टूर्नामेंट 3 से 15 सितंबर तक खेला जएगा. ध्रुव फिलहाल इंग्लैंड में हैं.
आगरा: ताजनगरी के क्रिकेट के आसमान पर ध्रुव, एक तारा बनकर उभर रहा है. बीसीसीआई ने ध्रुव को एशिया कप के लिए इंडिया अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया है. जिससे ताज नगरी में चारों ओर खुशी की लहर दौड़ गई है. जिस क्रिकेट एकेडमी में ध्रुव ने क्रिकेट का क,ख, ग सीखा. उस स्प्रिंग डेल एकेडमी के कोच परमेंद्र यादव और उनके साथियों से ध्रुव के अंडर-19 टीम का कप्तान बनाए जाने पर ईटीवी भारत ने एक्सक्लुसिव बातचीत की. साथी क्रिकेटर्स का कहना है कि ध्रुव इंडियन टीम का भविष्य का धोनी है.
कैसे बना ऑफ स्पिनर से बना विकेटकीपर
कोच परमेंद्र यादव बताते हैं कि जब ध्रुव मेरी स्प्रिंग डेल एकेडमी में आया था तो वह ऑफ स्पिन बॉल करता था. वह पार्ट टाइमर स्पिनर और बल्लेबाज बनना चाहता था. लेकिन उसकी फील्डिंग अच्छी थी. इसलिए मुझे लगा इसे विकेटकीपर बनाया जाए तो अच्छा रहेगा. क्योंकि विकेटकीपर सेंटर में रहता है और पूरी टीम को अच्छी तरह से गाइड कर सकता है. इसलिए मैंने उससे बॉलिंग करने के लिए मना किया और विकेट कीपिंग कराना शुरू कर दिया. पहले उसने इस पर ऐतराज भी जताया. फिर ध्रुव और उसके पिता राजी हो गए. इस तरह एक ऑफ स्पिन बॉलर बनने वाला ध्रुव विकेटकीपर बल्लेबाज बन गया.
जब ध्रुव ने ट्रॉफी के फाइनल में खेली 137 रनों की शानदार पारी
- अपने बेहतरीन विकेट कीपिंग के बल पर ही 2014 में अंडर-14 के डूंगरपुर ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में ध्रुव को जगह मिली.
- यूपी की ओर से खेलते हुए ट्रॉफी के फाइनल में ध्रुव ने 137 रनों की शानदार पारी खेली. जिससे यूपी चैंपियन बनी.
- ध्रुव में मेहनत से क्रिकेट के कदमों को बढ़ाना शुरू किया.
- लगन और कड़ी मेहनत के बल पर सन 2016 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए ध्रुव यूपी टीम में चुने गए, वहां भी ध्रुव ने शानदार प्रदर्शन किया.
- फिर 2018 में यूपी के अंडर-19 टीम के संभावितों में ध्रुव को जगह मिली और कैंप में हिस्सा लिया.
- अब 2019 में ताजनगरी के क्रिकेट के आसमान के ध्रुव को इंडिया अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है.
- विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव ने 22 पारियों में कुल 1,010 रन बनाए हैं और 55 कैच भी लिए हैं.
सफलता पर क्या कहते हैं ध्रुव के साथी
जूनियर खिलाड़ी किशन कुमार यादव का कहना है कि ध्रुव भैया का क्रिकेट खेलने का क्लास विराट कोहली की तरह है. जब भी उन्हें कोई ओवर पिच बॉल डाली जाए तो उसे हार्ड हिट करके बाउंड्री लाइन के बाहर भेज देते हैं.
रणजी खिलाड़ी पंकज का कहना है कि, ध्रुव जब 2011 में एकेडमी आया था तो उसने मुझसे कहा था कि वह क्रिकेटर बनना चाहता है. उसके लिए जो भी मेहनत करनी पड़ेगी, करेगा. मेहनत और लगन से उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. उसकी मेहनत से ही उसका सेलेक्शन अंडर-19 टीम में हुआ है. उसके पास सभी तरह के शॉट है.वह शानदार कवर ड्राइव लगाता है तो शार्ट पिच बॉल को भी बेहतरीन तरीके से खेलता है. क्रिकेट में उसका भविष्य बहुत ही शानदार है.
साथी खिलाड़ी गौरव चतुर्वेदी का कहना है कि, मैंने कई बार ध्रुव के साथ बड़े टूर्नामेंटों में ओपनिंग की है. वह बहुत ही शानदार शानदार तरीके से बैटिंग करता है. वह विराट के कैलिबर और क्लास का खिलाड़ी है. शुरुआत में थोड़ा धीमे खेलता है लेकिन जम जाए तो फिर शानदार शॉट्स लगाता है. मैच के दौरान वह पूरी टीम को साथ लेकर के चलता है. कोई खिलाड़ी गलती करता है तो भी उसे प्रोत्साहित करता है. इसलिए मुझे लगता है कि वो टीम इंडिया के अगले विकेटकीपर के तौर पर धोनी है तो बैटिंग में विराट कोहली है.
Body: जूनियर खिलाड़ी किशन कुमार यादव का कहना है कि ध्रुव भैया का क्रिकेट खेलने का क्लास विराट कोहली की तरह है. जब भी उन्हें कोई ओवर पिच बॉल डाली जाए तो उसे हार्ड हिट करके बाउंड्री लाइन के बाहर भेज देते हैं. रणजी खिलाड़ी पंकज का कहना है कि, ध्रुव जब 2011 में एकेडमी आया था तो उसने मुझसे कहा था कि वह क्रिकेटर बनना चाहता है. और उसके लिए जो भी मेहनत करनी पड़ेगी करेगा. मेहनत और लगन से उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. उसकी मेहनत से ही उसका सिलेक्शन अंडर-19 टीम में हुआ. उसके पास सभी तरह के शार्ट है. शानदार कवर drive भी लगाता है तो शार्ट पिच बॉल को भी बेहतरीन तरीके से खेलता है. एक्टा कवर पर भी शानदार शॉट्स लगाता है. उसके पास सभी तरह के शॉर्ट्स हैं. क्रिकेट में उसका भविष्य बहुत ही शानदार है. साथी खिलाड़ी गौरव चतुर्वेदी का कहना है कि, मैंने कई बार ध्रुव के साथ बड़े टूर्नामेंटों में ओपनिंग की है. वह बहुत ही शानदार शानदार तरीके से बैटिंग करता है. वह विराट के कैलिबर और क्लास का खिलाड़ी है. शुरुआत में थोड़ा धीमे खेलता है लेकिन जम जाए तो फिर शानदार शॉर्ट्स लगाता है. मैच के दौरान वह पूरी टीम को साथ लेकर के चलता है सभी का मोटिवेशन कहता करता है. यदि कोई खिलाड़ी गलती करता है तो भी उसे प्रोत्साहित करता है. और कहता है कि वह बेहतरीन कर सकता है. इसलिए मुझे लगता है कि वो टीम इंडिया का अगला विकेटकीपर के तौर पर धोनी है तो बैटिंग में विराट कोहली है. कोच परमेंद्र यादव का कहना है कि, जब मेरी स्प्रिंग डेल एकेडमी में ध्रुव आया था तो वह ऑफ स्पिन बॉल करता था. वह पार्ट टाइमर स्पिनर और बल्लेबाज बनना चाहता था.लेकिन उसकी फील्डिंगअच्छी थी. फील्डिंग और टीम को लेकर सोचता बहुत है. इसलिए मुझे लगा इसे विकेटकीपर बनाया जाए तो अच्छा रहेगा. क्योंकि विकेटकीपर सेंटर में रहता है और पूरी टीम को अच्छी तरह से गाइड कर सकता है. इसलिए मैंने उससे बॉलिंग करने के लिए मना किया और विकेट कीपिंग कराना शुरू कर दिया. पहले उसने इस पर ऐतराज भी जताया, फिर ध्रुव और उसके पिता राजी हो गए. इस तरह एक ऑफ स्पिन बॉलर बनने वाला ध्रुव फिर विकेटकीपर बल्लेबाज बन गया. अपने बेहतरीन विकेट कीपिंग के बल पर ही 2014 में अंडर-14 के डूंगरपुर ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में ध्रुव को जगह मिली. यूपी की ओर से खेलते हुए ट्रॉफी के फाइनल में ध्रुव ने 137 रनों की शानदार पारी खेली. जिससे यूपी चैंपियन बनी. ध्रुव में मेहनत से क्रिकेट के कदमों को बढ़ाना शुरू किया. लगन और कड़ी मेहनत के बल पर सन 2016 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए ध्रुव यूपी टीम में चुने गए. और वहां भी ध्रुव ने शानदार प्रदर्शन किया. फिर सन 2018 में यूपी के अंडर-19 टीम के संभावितों में ध्रुव को जगह मिली और कैंप में हिस्सा लिया.
Conclusion:ध्रुव पहले ऑफ स्पिन बॉलिंग करता था. वह पार्ट टाइमर स्पिनर के साथ बल्लेबाज बनना चाहता था उसकी फील्डिंगअच्छी होने से कोच ने उसे विकेटकीपिंग शुरू कराई तो फिर आगरा का धोनी बना गया. बैटिंग में भी ध्रुव के शॉर्ट्स शानदार हैं. उसकी बैटिंग की क्लास विराट कोहली जैसी है. ........ पहली बाइट ध्रुव के जूनियर खिलाड़ी किशन कुमार यादव की. दूसरी बाइट ध्रुव के सीनियर रणजी खिलाड़ी पंकज की. तीसरी बाइट ध्रुव के साथी खिलाड़ी गौरव चतुर्वेदी की. चौथी बाइट ध्रुव के पहले कोच परमेंद्र यादव की. ........ श्यामवीर सिंह आगरा 8387893357