आगरा: उत्तर प्रदेश के महानिदेशक जेल आनंद कुमार ने मंगलवार को आगरा की सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जेल में किये गए इंतजाम का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई सिक्योरिटी सेल का भी जायजा लिया. वहीं उन्होंने कोरोना रोकने को लेकर आगरा सेंट्रल जेल में किए गए इंतजामों की तारीफ भी की.
कोरोना संक्रमण से बचाव के इतंजाम की ली जानकारी
डीजी जेल ने कोरोना संक्रमण से कैदियों को बचाव के इंतजामों की समीक्षा भी की. अधिकारियों ने बताया की मरीजों का जेल में आने से पहले एंटीजन टेस्ट कराया जाता है. पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें 14 दिन के लिए अलग बैरक में क्वारंटाइन किया जाता है. इसके साथ कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों और सभी पुलिसकर्मियों का भी समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है.
बंदियों से मुलाकात कर सकेंगे परिजन
कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते जेल में निरुद्ध बंदी अपने परिजनों से नहीं मिल पा रहे थे. इसको लेकर भी डीजी जेल आनंद कुमार ने कहा कि जल्द ही शासन स्तर पर इस मामले को लेकर बैठक की जाएगी और हो सकता है की दीवाली तक तय भी हो जाएगा कि बंदियों से उनके परिजन मुलाकात कर सकेंगे या नहीं.