ETV Bharat / state

यूपी की सबसे अमीर महिला विधायक ने बनाई विकास की ये खास योजना

बकी यूपी विधानसभा चुनाव में सभी सियासी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है तो पहले चरण के लिए आगामी 10 फरवरी को मतदान होना है. वहीं, चुनाव मैदान में ऐसे भी प्रत्याशी हैं, जो बेहद खास हैं. आज हम खास प्रत्याशियों की सूची में विशेष स्थान रखने वाली बाह विधानसभा की मौजूदा विधायक व भदावर राजघराने की रानी पक्षालिका सिंह के बारे में बात करेंगे, जो प्रदेश की सबसे अमीर महिला विधायक भी की हैं.

up assembly election  up bjp  rani pakshalika sing  agra latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  यूपी चुनाव न्यूज  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  UP Assembly Election 2022  यूपी की सबसे अमीर महिला विधायक  विकास की ये खास योजना  Development planning  UP rich lady MLA  Rani Pakshalika Singh  यूपी विधानसभा चुनाव  बाह विधानसभा सीट  भदावर राजघराने  रानी पक्षालिका सिंह  बाह विधानसभा क्षेत्र  बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह  आरके सिंह भदोरिया
up assembly election up bjp rani pakshalika sing agra latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 UP Assembly Election 2022 यूपी की सबसे अमीर महिला विधायक विकास की ये खास योजना Development planning UP rich lady MLA Rani Pakshalika Singh यूपी विधानसभा चुनाव बाह विधानसभा सीट भदावर राजघराने रानी पक्षालिका सिंह बाह विधानसभा क्षेत्र बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह आरके सिंह भदोरिया
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 12:51 PM IST

आगरा: अबकी यूपी विधानसभा चुनाव में सभी सियासी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है तो पहले चरण के लिए आगामी 10 फरवरी को मतदान होना है. वहीं, चुनाव मैदान में ऐसे भी प्रत्याशी हैं, जो बेहद खास हैं. आज हम खास प्रत्याशियों की सूची में विशेष स्थान रखने वाली बाह विधानसभा की मौजूदा विधायक व भदावर राजघराने की रानी पक्षालिका सिंह के बारे में बात करेंगे, जो प्रदेश की सबसे अमीर महिला विधायक भी की हैं. भाजपा प्रत्याशी व बाह की मौजूदा विधायक रानी पक्षालिका सिंह के पास 186 एंटीक हथियार हैं.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने बाह विधानसभा क्षेत्र में अपने विकास कार्यों व आगामी योजना के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वो दोबारा विधायक बनती हैं तो फिर क्षेत्र में स्टेडियम, 100 बैड का अस्पताल, सैनिक स्कूल और यहां उद्योग लगाने पर खासा जोर देंगी, ताकि उनके क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ें. उन्होंने कहा कि राजघराने बहुत पहले खत्म हो चुके हैं. अब प्रजातंत्र है. लोग हमें सम्मान देते हैं. हम भी उनके दुख-सुख में शामिल होते हैं.

विधायक रानी पक्षालिका सिंह

बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह का कहना है कि योगी सरकार ने पांच साल में प्रदेश में खूब विकास कार्य किए हैं. स्कूलों का कायाकल्प हुआ है. बिना धांधली के शिक्षकों की भर्तियां हुई हैं. जिससे योग्य शिक्षक चुनकर आए हैं. वहीं, कोरोनाकाल में सरकार ने जनता की सेवा की. अभी भी कोरोना महामारी चल रही है. इसमें अस्पतालों का उच्चीकरण हुआ है. आज तहसील स्तर पर मौजूद अस्पताल में आक्सीजन की व्यवस्था है. हर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन भी बन चुके हैं. साथ ही लोगों को मुफ्त राशन भी दिया गया.

इसे भी पढ़ें - जिस पार्टी के सिर पर होगा पूर्वांचल का हाथ, वही करेगा यूपी में राज!

इधर, जब उनसे सवाल किया गया कि यहां की जनता बाह को जिला बनाने की मांग कर रही है तो उन्होंने कहा कि एक तहसील से कोई जिला नहीं बन सकता है. इसके लिए कम से कम चार तहसील होनी चाहिए. पहले ही बाह के पास दो छोटे जिले हैं. आगरा एक प्रसिद्ध शहर है, जो देश-दुनिया में जाना जाता है और उससे बाह जुड़ा रहे, यही वो भी चाहती हैं.

स्टेडियम और 100 बेड का अस्पताल बनवाना प्राथमिकता

बाह की विधायक रानी पक्षालिका सिंह से जब सवाल किया कि जनता आपको फिर पांच साल के लिए चुनती है तो आप ऐसे कौन-कौन से प्रमुख कार्य हैं, जिन्हें आप कराएंगी. इस पर उन्होंने कहा कि बाह में कई इंटरनेशनल और नेशनल खिलाड़ी निकले हैं. यहां के युवाओं की खेल प्रतिभा और निखरे. इसके लिए यहां एक स्टेडियम बनवाएंगी. साथ ही बाह में 100 बेड का अस्पताल भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है. जिससे लोगों को ज्यादा इमरजेंसी होने पर ही आगरा उपचार के लिए जाना पड़े. इसके साथ ही बाह के हर गांव में कोई न कोई सेना में है. हाल में ही हमारे क्षेत्र के आरके सिंह भदोरिया जी, एयर चीफ मार्शल से रिटायर हुए हैं. मेरी प्राथमिकता में यह भी शामिल है कि यहां के बच्चों को बेहतर पढ़ाई के लिए आर्मी या एयर फोर्स स्कूल खोला जाए.

रोजगार और उद्योग पर जोर

उन्होंने आगे कहा कि आगरा जिले की बाह ही एक तहसील है, जो टीटीजेड क्षेत्र से बाहर है. यहां पर आसानी से उद्योग लगाए जा सकते हैं. मेरी प्राथमिकता यहां कृषि से जुड़े या अन्य उद्योग लगवाने की है. जिससे यहां के युवाओं को रोजगार भी मिल सके. किसानों की आमदनी बढ़ सके.

एक नजर रानी पक्षालिका सिंह की संपत्ति पर

बाह विधानसभा से मौजूदा विधायक व भाजपा प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह भदावर राजघराने की रानी हैं. रानी पक्षालिका सिंह करोड़पति हैं. उनके पास 25 हजार रुपये हैं. मगर, जो शपथ पत्र उन्होंने दिया है. उसके मुताबिक 2.23 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति और 5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. शपथ पत्र के मुताबिक रानी पक्षालिका सिंह के पास 186 हथियार हैं. जिनमें चाकू, छुरियां, खंजर, तलवार, बंदूक और अन्य शामिल हैं. सभी हथियार एंटीक हैं.

  • भाजपा प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह
  • उम्र : 61 साल
  • शैक्षणिक योग्यता : स्नातक
  • आय का स्रोत : उद्यम एवं कृषि
  • स्वयं पर नकदी : 25 हजार रुपये
  • पति पर नकदी : 25 हजार रुपये
  • स्वयं ने भरा इनकमटैक्स : 471190 रुपये
  • पति ने भरा इनकमटैक्स : 2630510 रुपये
  • स्वयं की चल संपत्ति : 22356843 रुपये
  • पति की चल संपत्ति : 13069503 रुपये
  • स्वयं की अचल संपत्ति: 5 करोड़ रुपये
  • पति की अचल संपत्ति : 31 करोड़ रुपये
  • स्वयं पर आभूषण: 42.38 लाख रुपये
  • पति पर आभूषण : 24.22 लाख रुपये

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: अबकी यूपी विधानसभा चुनाव में सभी सियासी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है तो पहले चरण के लिए आगामी 10 फरवरी को मतदान होना है. वहीं, चुनाव मैदान में ऐसे भी प्रत्याशी हैं, जो बेहद खास हैं. आज हम खास प्रत्याशियों की सूची में विशेष स्थान रखने वाली बाह विधानसभा की मौजूदा विधायक व भदावर राजघराने की रानी पक्षालिका सिंह के बारे में बात करेंगे, जो प्रदेश की सबसे अमीर महिला विधायक भी की हैं. भाजपा प्रत्याशी व बाह की मौजूदा विधायक रानी पक्षालिका सिंह के पास 186 एंटीक हथियार हैं.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने बाह विधानसभा क्षेत्र में अपने विकास कार्यों व आगामी योजना के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वो दोबारा विधायक बनती हैं तो फिर क्षेत्र में स्टेडियम, 100 बैड का अस्पताल, सैनिक स्कूल और यहां उद्योग लगाने पर खासा जोर देंगी, ताकि उनके क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ें. उन्होंने कहा कि राजघराने बहुत पहले खत्म हो चुके हैं. अब प्रजातंत्र है. लोग हमें सम्मान देते हैं. हम भी उनके दुख-सुख में शामिल होते हैं.

विधायक रानी पक्षालिका सिंह

बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह का कहना है कि योगी सरकार ने पांच साल में प्रदेश में खूब विकास कार्य किए हैं. स्कूलों का कायाकल्प हुआ है. बिना धांधली के शिक्षकों की भर्तियां हुई हैं. जिससे योग्य शिक्षक चुनकर आए हैं. वहीं, कोरोनाकाल में सरकार ने जनता की सेवा की. अभी भी कोरोना महामारी चल रही है. इसमें अस्पतालों का उच्चीकरण हुआ है. आज तहसील स्तर पर मौजूद अस्पताल में आक्सीजन की व्यवस्था है. हर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन भी बन चुके हैं. साथ ही लोगों को मुफ्त राशन भी दिया गया.

इसे भी पढ़ें - जिस पार्टी के सिर पर होगा पूर्वांचल का हाथ, वही करेगा यूपी में राज!

इधर, जब उनसे सवाल किया गया कि यहां की जनता बाह को जिला बनाने की मांग कर रही है तो उन्होंने कहा कि एक तहसील से कोई जिला नहीं बन सकता है. इसके लिए कम से कम चार तहसील होनी चाहिए. पहले ही बाह के पास दो छोटे जिले हैं. आगरा एक प्रसिद्ध शहर है, जो देश-दुनिया में जाना जाता है और उससे बाह जुड़ा रहे, यही वो भी चाहती हैं.

स्टेडियम और 100 बेड का अस्पताल बनवाना प्राथमिकता

बाह की विधायक रानी पक्षालिका सिंह से जब सवाल किया कि जनता आपको फिर पांच साल के लिए चुनती है तो आप ऐसे कौन-कौन से प्रमुख कार्य हैं, जिन्हें आप कराएंगी. इस पर उन्होंने कहा कि बाह में कई इंटरनेशनल और नेशनल खिलाड़ी निकले हैं. यहां के युवाओं की खेल प्रतिभा और निखरे. इसके लिए यहां एक स्टेडियम बनवाएंगी. साथ ही बाह में 100 बेड का अस्पताल भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है. जिससे लोगों को ज्यादा इमरजेंसी होने पर ही आगरा उपचार के लिए जाना पड़े. इसके साथ ही बाह के हर गांव में कोई न कोई सेना में है. हाल में ही हमारे क्षेत्र के आरके सिंह भदोरिया जी, एयर चीफ मार्शल से रिटायर हुए हैं. मेरी प्राथमिकता में यह भी शामिल है कि यहां के बच्चों को बेहतर पढ़ाई के लिए आर्मी या एयर फोर्स स्कूल खोला जाए.

रोजगार और उद्योग पर जोर

उन्होंने आगे कहा कि आगरा जिले की बाह ही एक तहसील है, जो टीटीजेड क्षेत्र से बाहर है. यहां पर आसानी से उद्योग लगाए जा सकते हैं. मेरी प्राथमिकता यहां कृषि से जुड़े या अन्य उद्योग लगवाने की है. जिससे यहां के युवाओं को रोजगार भी मिल सके. किसानों की आमदनी बढ़ सके.

एक नजर रानी पक्षालिका सिंह की संपत्ति पर

बाह विधानसभा से मौजूदा विधायक व भाजपा प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह भदावर राजघराने की रानी हैं. रानी पक्षालिका सिंह करोड़पति हैं. उनके पास 25 हजार रुपये हैं. मगर, जो शपथ पत्र उन्होंने दिया है. उसके मुताबिक 2.23 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति और 5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. शपथ पत्र के मुताबिक रानी पक्षालिका सिंह के पास 186 हथियार हैं. जिनमें चाकू, छुरियां, खंजर, तलवार, बंदूक और अन्य शामिल हैं. सभी हथियार एंटीक हैं.

  • भाजपा प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह
  • उम्र : 61 साल
  • शैक्षणिक योग्यता : स्नातक
  • आय का स्रोत : उद्यम एवं कृषि
  • स्वयं पर नकदी : 25 हजार रुपये
  • पति पर नकदी : 25 हजार रुपये
  • स्वयं ने भरा इनकमटैक्स : 471190 रुपये
  • पति ने भरा इनकमटैक्स : 2630510 रुपये
  • स्वयं की चल संपत्ति : 22356843 रुपये
  • पति की चल संपत्ति : 13069503 रुपये
  • स्वयं की अचल संपत्ति: 5 करोड़ रुपये
  • पति की अचल संपत्ति : 31 करोड़ रुपये
  • स्वयं पर आभूषण: 42.38 लाख रुपये
  • पति पर आभूषण : 24.22 लाख रुपये

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.