आगरा: जनपद में शनिवार को भाजयुमो के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आने से पहले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अधिकारियों के साथ आगरा के विकास कार्यों को लेकर विकास भवन में समीक्षा बैठक की. यहां डिप्टी सीएम ने कहा कि आगरा को नंबर वन जिला बनाना है इसलिए कानून व्यवस्था, विकास कार्यों, ट्रैफिक व्यवस्था, सरकारी योजनाओं जैसे मुद्दों पर अधिकारियों के साथ बैठक की गई. जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी के किसी भी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी नहीं है और स्वास्थ्य व्यवस्था एकदम सही है.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में आगरा को नंबर वन जिला बनाना है. आगरा में जो विकास कार्य हो रहे हैं उनकी स्थिति और कानून व्यवस्था को एकदम चौकन्नी करने के लिए निर्देश दिए हैं. वहीं, योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी भी ली गई है. इसके साथ ही आगरा में कहीं पर भी ट्रैफिक न लगे इसके लिए दुरुस्त व्यवस्था कराने के लिए भी निर्देश दिए गए और साथ ही सभी मुद्दों पर चर्चा की गई है.
यह भी पढ़ें:अखिलेश यादव को तिरंगे का सम्मान करना चाहिए: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि जांच में ऐसा पाया गया है कि स्थानांतरण के दौरान कई अस्पतालों से अतिरिक्त चिकित्सकों का ट्रांसफर कर दिया गया है लेकिन जल्दी उनकी तैनाती कर दी जाएगी. इसके साथ ही सभी अस्पतालों के चिकित्सकों को निर्देश दिए गए हैं कि मरीजों की निशुल्क जांच की जाए, निशुल्क दवाई दी जाए क्योंकि मरीज डॉक्टर को भगवान मानते हैं और उसी तरीके से ही उनके साथ व्यवहार किया जाए. कहा कि यह याद रखें सभी लोग कि कभी भी कहीं भी औचक निरीक्षण के लिए जा सकता हूं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप