आगरा: जिले में कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित का वीडियो वायरल होने के प्रकरण में कांग्रेस की 3 सदस्यीय जांच टीम पहुंची है. जांच समिति में पूर्व विधान मंडल दल नेता प्रदीप माथुर, पूर्व एमएलसी विवेक वंसल और पूर्व विधायक अनिल चौधरी शामिल हैं. दरअसल कुछ दिन पहले कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित का पैसे मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ था.
जांच के लिए पहुंची 3 सदस्यीय टीम
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस हाई कमान ने आगरा जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. वहीं पार्टी ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई थी, जो कि जांच के लिए आगरा पहुंची है. अब पीएल पैलेस होटल के बाहर कांग्रेसियों का जमावड़ा लग गया, जो कि निष्कासित मनोज दीक्षित के समर्थन में नारेबाजी करते दिखे.