आगरा: दयालबाग शिक्षण संस्थान (डीईआई) का 39वां दीक्षांत समारोह बेहद भव्य रहा, जिसमें डीईआई के विभिन्न पाठ्यक्रमों में 4843 छात्रों को डिग्री दी गई. दीक्षांत समारोह में 123 निदेशक पदक और 70 पीएचडी वितरित की गईं. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) के सचिव अमित खरे ने डीईआई की सभी स्नातक स्तर की परीक्षाओं में सर्वोच्च स्कोरिंग पर श्रेयशी बंशल को अध्यक्ष पदक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं में सर्वोच्च स्कोरिंग करने पर अमन सैफी को अध्यक्ष पदक से सम्मानित किया गया. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि अमित खरे और एम असद पठान को सिस्टम सोसायटी ' लाइफ टाइम अचीवमेंट' अवार्ड दिया गया.
डीईआई का 39वां दीक्षांत समारोह: डिग्री और पदक पाकर खिले मेधावियों के चेहरे - अमित खरे सचिव शिक्षा मंत्रालय
आगरा के दयालबाग शिक्षण संस्थान (डीईआई) के 39वें दीक्षांत समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों के 4843 छात्रों को डिग्री दी गई. वहीं विश्वविद्यालय के संस्थापक पदक के साथ ही परीक्षाओं में बेहतर स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स को अध्यक्ष पद से सम्मानित किया गया.
आगरा: दयालबाग शिक्षण संस्थान (डीईआई) का 39वां दीक्षांत समारोह बेहद भव्य रहा, जिसमें डीईआई के विभिन्न पाठ्यक्रमों में 4843 छात्रों को डिग्री दी गई. दीक्षांत समारोह में 123 निदेशक पदक और 70 पीएचडी वितरित की गईं. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) के सचिव अमित खरे ने डीईआई की सभी स्नातक स्तर की परीक्षाओं में सर्वोच्च स्कोरिंग पर श्रेयशी बंशल को अध्यक्ष पदक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं में सर्वोच्च स्कोरिंग करने पर अमन सैफी को अध्यक्ष पदक से सम्मानित किया गया. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि अमित खरे और एम असद पठान को सिस्टम सोसायटी ' लाइफ टाइम अचीवमेंट' अवार्ड दिया गया.