ETV Bharat / state

जहरीली शराब का कहर: मरने वालों की संख्या हुई 17, 25 हजार के इनामी तस्कर ने किया सरेंडर - आगरा का समाचार

आगरा में जहरीली शराब के सेवन से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार देर शाम तक जिले में मरने वालों की मौत का आंकड़ा 17 पहुंच गया.

जहरीली शराब का कहर
जहरीली शराब का कहर
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 3:23 AM IST

आगराः ताजनगरी में जहरीली शराब के सेवन से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में जहरीली शराब से सबसे ज्यादा मौत शमशाबाद थाना क्षेत्र में हुई है. इस बारे में मृतकों के परिजनों ने पुलिस को शिकायत भी दी है. वहीं, आगरा पुलिस को चकमा देकर 25 हजार रुपये के इनामी दारा सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इससे पुलिस महकमा में खलबली मची हुई है. दो एसपी, चार सीओ, पांच इंस्पेक्टर और दस सब इंस्पेक्टर के साथ ही 40 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के खुफिया नेटवर्क को धता बताकर आरोपी दारा सिंह ने सरेंडर कर दिया.

इन तीन मृतकों के नाम आए सामने

शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव चितौरा निवासी राजू (50) ने रक्षाबंधन के दिन जहरीली शराब पी थी. जिसके बाद उसकी तबीयत खराब होती चली गई. राजू की मौत के बाद पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया. मृतक राजू के परिजनों ने थाना शमशाबाद में शिकायत की है. वहीं इरादतनगर थाना क्षेत्र में गढ़ी गजेंद्रा निवासी नेमीचंद की भी जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. इस बारे में परिजनों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दी है. गढ़ी गजेंद्रा के राधेश्याम ने भी रक्षाबंधन को शराब पी थी. उसकी मौत अगले दिन जहरीली शराब के सेवन से हुई थी. इस तरह जिले में अब जहरीली शराब से मरने वालों की 17 हो गई है.

मरने वालों की संख्या हुई 17
मरने वालों की संख्या हुई 17

फरार आरोपियों की तलाश जारी

एसएससी मुनिराज ने बताया कि ताजगंज थाना, डौकी थाना, इरादतनगर और शमशाबाद थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. पुलिस अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है. अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जहरीली शराब का नेटवर्क संचालित करने वाले फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. जिले में पुलिस, प्रशासन और आबकारी की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं.

जहरीली शराब का कहर
जहरीली शराब का कहर

पुलिस को चकमा देकर किया कोर्ट में सरेंडर

आगरा एसएसपी मुनिराज ने फरार जहरीली शराब तस्करी गिरोह के सरगना देसी शराब ठेका संचालक हेमंत और तस्कर दारा सिंह पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. दोनों इनामी समेत अन्य तमाम तस्करी गिरोह के लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की भारी-भरकम टीमें लगाई गई थीं. लेकिन पुलिस टीमों को चकमा देकर आरोपी दारा सिंह ने शुक्रवार को ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस टीमों को इसकी भनक तक नहीं लगी. शनिवार को जब पुलिस को दारा सिंह के सरेंडर करने की खबर लगी तो जिम्मेदार इसे दबाने में जुट गए.

मरने वालों की संख्या हुई 17
मरने वालों की संख्या हुई 17

इसे भी पढ़ें- रामपुर में तालाब सुंदरीकरण के नाम पर 300 लाख के घोटाले पर हाईकोर्ट सख्त, 2016-17 में हुए घपले की जांच के लिए एसआईटी गठित

जहरीली शराब के सेवन से इनकी हुई मौत

1. राधे उर्फ राधेश्याम, निवासी कोलारा कलां (डौकी).
2. अनिल उर्फ अन्नी, निवासी कोलारा कलां (डौकी).
3. रामवीर, निवासी कोलारा कलां (डौकी).
4. गया प्रसाद, निवासी बरकुला (डौकी).
5. सुनील, निवासी गांव देवरी (ताजगंज).
6. ताराचंद, निवासी गांव देवरी (ताजगंज).
7. चंद्र भान उर्फ चंदू, निवासी गांव देवरी (ताजगंज).
8. रामसहाय, निवासी गांव देवरी (ताजगंज).
9. रूप सिंह, निवासी गांव गढ़ी जहानसिंह (शमशाबाद).
10. राजू, निवासी गांव गढ़ी जहानसिंह (शमशाबाद).
11. अशोक, निवासी गांव मेहरमपुर (शमशाबाद).
12. भगवान सिंह, निवासी गांव मेहरमपुर (शमशाबाद).
13. संजय, निवासी गांव मेहरमपुर (शमशाबाद).
14. राकेश, निवासी बोदला.
15. नमी सिंह, निवासी गढ़ी गजेंद्रा (इरादतनगर).
16. राजू, निवासी गांव चितौरा (शमशाबाद).
17. राधेश्याम, निवासी गांव चितौरा (शमशाबाद).

आगराः ताजनगरी में जहरीली शराब के सेवन से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में जहरीली शराब से सबसे ज्यादा मौत शमशाबाद थाना क्षेत्र में हुई है. इस बारे में मृतकों के परिजनों ने पुलिस को शिकायत भी दी है. वहीं, आगरा पुलिस को चकमा देकर 25 हजार रुपये के इनामी दारा सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इससे पुलिस महकमा में खलबली मची हुई है. दो एसपी, चार सीओ, पांच इंस्पेक्टर और दस सब इंस्पेक्टर के साथ ही 40 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के खुफिया नेटवर्क को धता बताकर आरोपी दारा सिंह ने सरेंडर कर दिया.

इन तीन मृतकों के नाम आए सामने

शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव चितौरा निवासी राजू (50) ने रक्षाबंधन के दिन जहरीली शराब पी थी. जिसके बाद उसकी तबीयत खराब होती चली गई. राजू की मौत के बाद पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया. मृतक राजू के परिजनों ने थाना शमशाबाद में शिकायत की है. वहीं इरादतनगर थाना क्षेत्र में गढ़ी गजेंद्रा निवासी नेमीचंद की भी जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. इस बारे में परिजनों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दी है. गढ़ी गजेंद्रा के राधेश्याम ने भी रक्षाबंधन को शराब पी थी. उसकी मौत अगले दिन जहरीली शराब के सेवन से हुई थी. इस तरह जिले में अब जहरीली शराब से मरने वालों की 17 हो गई है.

मरने वालों की संख्या हुई 17
मरने वालों की संख्या हुई 17

फरार आरोपियों की तलाश जारी

एसएससी मुनिराज ने बताया कि ताजगंज थाना, डौकी थाना, इरादतनगर और शमशाबाद थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. पुलिस अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है. अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जहरीली शराब का नेटवर्क संचालित करने वाले फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. जिले में पुलिस, प्रशासन और आबकारी की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं.

जहरीली शराब का कहर
जहरीली शराब का कहर

पुलिस को चकमा देकर किया कोर्ट में सरेंडर

आगरा एसएसपी मुनिराज ने फरार जहरीली शराब तस्करी गिरोह के सरगना देसी शराब ठेका संचालक हेमंत और तस्कर दारा सिंह पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. दोनों इनामी समेत अन्य तमाम तस्करी गिरोह के लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की भारी-भरकम टीमें लगाई गई थीं. लेकिन पुलिस टीमों को चकमा देकर आरोपी दारा सिंह ने शुक्रवार को ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस टीमों को इसकी भनक तक नहीं लगी. शनिवार को जब पुलिस को दारा सिंह के सरेंडर करने की खबर लगी तो जिम्मेदार इसे दबाने में जुट गए.

मरने वालों की संख्या हुई 17
मरने वालों की संख्या हुई 17

इसे भी पढ़ें- रामपुर में तालाब सुंदरीकरण के नाम पर 300 लाख के घोटाले पर हाईकोर्ट सख्त, 2016-17 में हुए घपले की जांच के लिए एसआईटी गठित

जहरीली शराब के सेवन से इनकी हुई मौत

1. राधे उर्फ राधेश्याम, निवासी कोलारा कलां (डौकी).
2. अनिल उर्फ अन्नी, निवासी कोलारा कलां (डौकी).
3. रामवीर, निवासी कोलारा कलां (डौकी).
4. गया प्रसाद, निवासी बरकुला (डौकी).
5. सुनील, निवासी गांव देवरी (ताजगंज).
6. ताराचंद, निवासी गांव देवरी (ताजगंज).
7. चंद्र भान उर्फ चंदू, निवासी गांव देवरी (ताजगंज).
8. रामसहाय, निवासी गांव देवरी (ताजगंज).
9. रूप सिंह, निवासी गांव गढ़ी जहानसिंह (शमशाबाद).
10. राजू, निवासी गांव गढ़ी जहानसिंह (शमशाबाद).
11. अशोक, निवासी गांव मेहरमपुर (शमशाबाद).
12. भगवान सिंह, निवासी गांव मेहरमपुर (शमशाबाद).
13. संजय, निवासी गांव मेहरमपुर (शमशाबाद).
14. राकेश, निवासी बोदला.
15. नमी सिंह, निवासी गढ़ी गजेंद्रा (इरादतनगर).
16. राजू, निवासी गांव चितौरा (शमशाबाद).
17. राधेश्याम, निवासी गांव चितौरा (शमशाबाद).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.