आगरा : जिले में आवारा कुत्तों ने एक मूक बधिर बच्ची पर हमला कर बोल दिया. जिससे बच्ची बुरी तरह घायल हो गई. घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने काफी जद्दोजहद के बाद बच्ची का उपचार किया. बच्ची को करीब 3 दर्जन से अधिक टांके लगाये गये हैं. बच्ची की हालत अभी नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, आगरा के गगोई गांव के रहने वाले धर्म सिंह कुली का काम करते हैं. उनकी 10 साल की बेटी गुंजन जन्म से ही मूक बधिर है. धर्म सिंह की पत्नी की बेटी के जन्म के बाद मौत हो गई थी. इसके बाद से धर्म सिंह ही अपनी बच्ची का लालन-पालन कर रहे हैं. सोमवार सुबह तड़के सभी घरवाले सो रहे थे. करीब 6:00 बजे गुंजन कमरे से बाहर निकल कर खेलने चली गई. आसपास घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़ने लगी. तभी अचानक से कुछ और आवारा कुत्तों का झुंड गुंजन के पास आ गया और हमला बोल दिया. कुत्तों की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब बाहर निकले तो नजारा देखकर सहम गए.
ये भी पढ़ें : ट्रांसफर के बाद भी मलाईदार कुर्सियों से नहीं छूट रहा लखनऊ नगर निगम के बाबुओं का मोह
लोगों ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, एनेस्थीसिया की टीम ने गुंजन का ऑपरेशन शुरू किया. यह ऑपरेशन करीब 6 घंटे तक चला. जिसमें गुंजन को करीब 40 टांके लगाये गये. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि अभी गुंजन की हालत नाजुक बनी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप