आगरा: ताजनगरी के थाना रकाबगंज क्षेत्र में शुक्रवार को युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पार्क में शव पड़ा होने की जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ जाम हो गई. सूचना मिलने पर रकाबगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव के पास से मिले सामान के आधार पर मरने वाले युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पार्क में पड़ा था शव
थाना रकाबगंज क्षेत्र के अंबेडकर पार्क में एक युवक का शव पढ़ा हुआ था. इसे देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी होने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. लोगों ने पार्क में शव पड़ा होने की सूचना थाना रकाबगंज पुलिस दे दी. जानकारि मिलने पर थाना रकाबगंज की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. क्षेत्रीय पुलिस की सूचना पर उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
शव के पास मिली मोटरसाइकिल और मोबाइल
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि थाना रकाबगंज क्षेत्र में किले के पास अंबेडकर पार्क में एक व्यक्ति का शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया गया है. मृतक के शव की शिनाख्त की गई तो मरने वाले की पहचान डब्लू सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह बघेल निवासी नगला पुलिया शिवनगर जगनेर रोड थाना शाहगंज के रूप में हुई है. मरने वाले की उम्र करीब 44 वर्ष है. शव के पास से मोटरसाइकिल हेलमेट और मोबाइल फोन बरामद हुआ है. टीमें गठित कर दी गई हैं. जांच के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.