आगरा : जनपद के थाना जगनेर क्षेत्र में पांच दिन से लापता युवक का शव गुरुवार सुबह कुएं में पड़ा मिला. युवक का शव कुएं में मिलने की जानकारी पर पुलिस और परिजन पहुंच गए. शव की शिनाख्त करते हुए ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. युवक की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया.
पुलिस के मुताबिक, मामला जगनेर के भवनपुरा का है. बीते 22 अप्रैल को नगला गुलाब, सिंगायच निवासी (19) करन पुत्र चुनना एक शादी समारोह में बैंड बजाने वाले लोगों के साथ काम करने गया था. बैंड बजाने के दौरान रात में अचानक से लापता हो गया था. साथी बैंड कर्मियों, बाराती, घराती और ग्रामीणों ने उसे तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला. परिजनों ने थक हार कर पुलिस को मामले की जानकारी दी और जगनेर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. मामला दर्ज कर जगनेर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई. लापता हुए युवक का मोबाइल बंद जा रहा था, जिसके कारण उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. गुरुवार सुबह गांव के लोगों ने अचानक से एक शव कुएं में पड़ा देख परिजनों को सूचना दी. सूचना पर परिजनों के साथ जगनेर पुलिस पहुंच गई और उसकी शिनाख्त करन के रूप में हुई.
मृतक दो भाई और चार बहन हैं : मृतक करन दो भाई और चार बहन हैं. भाइयों में वह बड़ा था, दो बहन बड़ी और दो छोटी हैं. पिता मजदूरी करते हैं. युवक की मौत की खबर पर पिता सदमे में आ गये हैं, उसकी मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है.
मामले में एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि 'युवक के लापता होने की जानकारी के बाद पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी थी. गुरुवार सुबह उसका शव कुएं में पड़ा मिला है. कुएं से उसके शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के असली कारण का पता चल सकेगा.'
यह भी पढ़ें : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना, जानिए अन्य जिलों का हाल