आगराः जिले में शनिवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में अधजला शव मिला. जैसे ही राहगीरों ने शव देखा सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है.
![आगरा में महिला की हत्या की आशंका](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-01-the-dead-body-of-a-woman-found-on-the-side-of-the-expressway-upc10069_06022021121636_0602f_1612593996_436.jpg)
एत्मादपुर का मामला
घटना जिले की विधानसभा एत्मादपुर के थाना खंदौली के यमुना एक्सप्रेस-वे के समीप की है. शनिवार सुबह एक महिला का अधजला शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया. आशंका जताई जा रही है कि पहले महिला की हत्या की गई. फिर शव की पहचान छुपाने के लिए ऊपरी हिस्से को जलाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, मामले में सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह ने बताया कि शव की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का नजर आ रहा है. शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.