ETV Bharat / state

आगरा: ट्रोला में पीछे से टकराई DCM, ड्राइवर की मौत

author img

By

Published : Nov 7, 2020, 3:28 PM IST

आगरा के भगवान टॉकीज फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार डीसीएम सड़क किनारे खड़े ट्रोला में पीछे से जा घुसी. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला. घायल ड्राइवर को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

agra news
आगरा सड़क हादसे में डीसीएम ड्राइवर की मौत.

आगरा: थाना हरीपर्वत क्षेत्र स्थित भगवान टॉकीज फ्लाईओवर पर शानिवार को सड़क हादसा हो गया. रामबाग की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम सड़क किनारे खड़े ट्रोला में जा घुसी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला. घायल ड्राइवर को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया. सुबह एक्सीडेंट होने की वजह से आगरा-मथुरा हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने बमुश्किल खुलवाया.

ट्रोला में पीछे से टकराई डीसीएम
हादसा सुबह करीब साढे़ छह बजे का है. भगवान टाकीज फ्लाईओवर पर एक ट्रोला किनारे खड़ा था तभी सुल्तानगंज पुलिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम अनियंत्रित होकर ट्रोला में पीछे से जा टकराई. हादसे में डीसीएम के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. डीसीएम के केबिन में दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने चालक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह स्टीयरिंग और क्षतिग्रस्त हुए अगले हिस्से के बीच बुरी तरह से फंसा हुआ था.

करीब आधा घंटे की कोशिश के बाद चालक को पुलिस ने लोगों की मदद से किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हालांकि घायल ड्राइवर को इजाल के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक चालक के पास मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उसकी पहचान राकेश कुमार यादव के रूप में हुई है. ट्रोला और डीसीएम की टक्कर के चलते फ्लाईओवर पर जाम लग गया. वाहनाें की लंबी लाइन भगवान टाकीज से सुल्तानगंज पुलिया तक पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर क्रेन को बुलाकर क्षतिग्रस्त डीसीएम को हटावाकर जाम खुलवाया.

आगरा: थाना हरीपर्वत क्षेत्र स्थित भगवान टॉकीज फ्लाईओवर पर शानिवार को सड़क हादसा हो गया. रामबाग की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम सड़क किनारे खड़े ट्रोला में जा घुसी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला. घायल ड्राइवर को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया. सुबह एक्सीडेंट होने की वजह से आगरा-मथुरा हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने बमुश्किल खुलवाया.

ट्रोला में पीछे से टकराई डीसीएम
हादसा सुबह करीब साढे़ छह बजे का है. भगवान टाकीज फ्लाईओवर पर एक ट्रोला किनारे खड़ा था तभी सुल्तानगंज पुलिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम अनियंत्रित होकर ट्रोला में पीछे से जा टकराई. हादसे में डीसीएम के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. डीसीएम के केबिन में दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने चालक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह स्टीयरिंग और क्षतिग्रस्त हुए अगले हिस्से के बीच बुरी तरह से फंसा हुआ था.

करीब आधा घंटे की कोशिश के बाद चालक को पुलिस ने लोगों की मदद से किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हालांकि घायल ड्राइवर को इजाल के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक चालक के पास मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उसकी पहचान राकेश कुमार यादव के रूप में हुई है. ट्रोला और डीसीएम की टक्कर के चलते फ्लाईओवर पर जाम लग गया. वाहनाें की लंबी लाइन भगवान टाकीज से सुल्तानगंज पुलिया तक पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर क्रेन को बुलाकर क्षतिग्रस्त डीसीएम को हटावाकर जाम खुलवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.