आगरा: दयालबाग मोक्ष धाम (पोइया घाट) में अव्यवस्थाओं का अंबार है. सोमवार को लोग यहां मृतकों की अंत्येष्टि के लिए पहुंचे. लेकिन टूटी टीनशेड के कारण लोगों ने चिता पर तिरपाल ढक कर चिताओं को बुझने से बचाया. इन अव्यवस्थाओं से आहत लोगों ने इंटरनेट पर इन फोटो को वायरल कर नाराजगी जताई है.
आगरा में शवों को मोक्ष प्राप्त करने के लिए अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा हैं. इंटरनेट पर लोगों ने फोटो वायरल कर मोक्षधाम की अव्यवस्थाओं का खुलासा किया है. दयालबाग क्षेत्र में एक मोक्षधाम (पोइया घाट) स्थित है. जहां लोग बड़ी संख्या में शवों का दाहसंस्कार करने पहुंचते हैं. लेकिन मोक्षधाम पर अव्यवस्था देख कर लोग खासे नाराज हैं.
इसे भी पढ़े-शहरी सरकार के लिए शुरू हुई कवायद, परिसीमन को लेकर राजनीति हुई तेज
मोक्षधाम पर न कंडे हैं और न ही शव जलाने को पर्याप्त लकड़ियां. दाहसंस्कार के स्थान की टीनशेड टूटी हैं. इसकी वजह से बारिश में शवों का दाहसंस्कार करने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. सोमवार को क्षेत्रीय लोग एक शव का दाहसंस्कार करने पहुंचे थे. लेकिन बारिश के कारण टूटी टीनशेड ने चिता की आग बुझा दी. लोगों ने तिरपाल से चिताओं को ढक कर दाहसंस्कार कराया. वहीं, अन्य चिताओं को भी तिरपाल ढक कर बुझने से बचाया गया.
दयालबाग क्षेत्रीय निवासियों के अनुसार मोक्षधाम के बिगड़े हालातों को लेकर कई बार जिला प्रशासन को लिखित शिकयत दी जा चुकी है. लेकिन इसके बाबजूद प्रशसन मोक्षधाम (पोइया घाट) की अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कोई ठोस कदम नही उठा रहा है. बारिश में मोक्षधाम पर चिताओं को जलाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती हैं.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत