ETV Bharat / state

आगरा: दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, फिल्मी अंदाज में हुए फरार - आगरा के मानस नगर में मारपीट

आगरा में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर के भाई ने एक युवक पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया है. हमले का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इसमें दबंग मारपीट करते नजर आ रहे हैं.

etv bharat
युवक पर हमले का सीसीटीवी फुटेज
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 1:01 PM IST

आगरा: थाना शाहगंज क्षेत्र में मानस नगर में दबंगों ने दुकान पर बैठे एक युवक पर हमला कर दिया. हिस्ट्रीशीटर के भाई और उसके दबंग साथियों ने लाठी-डंडों सहित धारदार हथियार से युवक को लहूलुहान कर दिया. इस हमले का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इसमें दबंग मारपीट करते नजर आ रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल के बाद प्रथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

दरअसल, क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर का भाई छोटू की सनी से बीते शुक्रवार कहासुनी हो गई थी. इसके बाद छोटू ने सनी को मानस नगर स्थित एक दुकान पर राजीनामा करने को बुलाया था. लेकिन, छोटू ने राजीनामा करने की जगह सनी पर हमला बोल दिया. सनी पर लाठी-डंडों सहित धारदार हथियार से हमला कर दिया. वहीं, भीड़ एकत्रित होता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया. इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज का है, जिसमें हमलावर सनी पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी के अलावा मौके पर मौजूद लोगों ने भी हमले का वीडियो बनाया. इसमें आरोपी छोटू नजर आ रहा है. इसमें आरोपी धमकियां देते पाया गया है.

युवक पर जानलेवा हमला

यह भी पढ़ें: आगरा में बनेगा यूपी का पहला फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स, गारमेंट फैक्ट्रियों का होगा हब

थाना शाहगंज प्रभारी जसवीर सिरोही का कहना है कि दोनों पक्ष शाहगंज क्षेत्र के निवासी हैं. दोनों में बीते शुक्रवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. पुलिस को शाम को सूचना मिली थी कि मानस नगर में दबंगों ने एक युवक पर हमला कर दिया है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके अलावा एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. उसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. अभी छोटू नाम के आरोपी की पहचान हुई है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: थाना शाहगंज क्षेत्र में मानस नगर में दबंगों ने दुकान पर बैठे एक युवक पर हमला कर दिया. हिस्ट्रीशीटर के भाई और उसके दबंग साथियों ने लाठी-डंडों सहित धारदार हथियार से युवक को लहूलुहान कर दिया. इस हमले का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इसमें दबंग मारपीट करते नजर आ रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल के बाद प्रथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

दरअसल, क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर का भाई छोटू की सनी से बीते शुक्रवार कहासुनी हो गई थी. इसके बाद छोटू ने सनी को मानस नगर स्थित एक दुकान पर राजीनामा करने को बुलाया था. लेकिन, छोटू ने राजीनामा करने की जगह सनी पर हमला बोल दिया. सनी पर लाठी-डंडों सहित धारदार हथियार से हमला कर दिया. वहीं, भीड़ एकत्रित होता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया. इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज का है, जिसमें हमलावर सनी पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी के अलावा मौके पर मौजूद लोगों ने भी हमले का वीडियो बनाया. इसमें आरोपी छोटू नजर आ रहा है. इसमें आरोपी धमकियां देते पाया गया है.

युवक पर जानलेवा हमला

यह भी पढ़ें: आगरा में बनेगा यूपी का पहला फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स, गारमेंट फैक्ट्रियों का होगा हब

थाना शाहगंज प्रभारी जसवीर सिरोही का कहना है कि दोनों पक्ष शाहगंज क्षेत्र के निवासी हैं. दोनों में बीते शुक्रवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. पुलिस को शाम को सूचना मिली थी कि मानस नगर में दबंगों ने एक युवक पर हमला कर दिया है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके अलावा एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. उसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. अभी छोटू नाम के आरोपी की पहचान हुई है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.