आगराः जनपद के थाना कमला नगर स्थित बल्केश्वर घाट के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सात-आठ युवक मिलकर एक बुजुर्ग और युवक को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं.
वायरल वीडियो की तफ्तीश करने पर मालूम पड़ा कि यह पूरा मामला बल्केश्वर घाट का है. पीटने वाले युवकों पर रेप का मुकदमा दर्ज है, जिसकी आखिरी गवाही रोकने के लिए वादी सुभाष और उसके पुत्र साहिल को दबंग बुरी तरह से पीट रहे हैं.
आखिरी गवाही रोकने के लिए पीटा
2018 से राहुल, प्रदीप, इंद्र प्रसाद, टिंकू, गिरीश, मुन्नालाल, मनीष गौतम और विकास गौतम पर रेप का मुकदमा चल रहा था. मामला कोर्ट में विचाराधीन है, जिसकी आखिरी गवाही कुछ दिनों में होनी थी. आखिरी गवाही को रोकने के लिए दबंग युवकों ने सुभाष और उसके बेटे साहिल को पीटा.
एक गिरफ्तार, बाकी हुए फरार
वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस ने एक युवक विकास को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी सभी आरोपी फरार हो गए, जिनको पकड़ने के लिए एसपी सिटी ने टीम गठित कर दी है.