आगरा: जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में एक युवक को कुछ लोग सरेआम लाठी-डंडे, लात-घूंसे और थप्पड से पीट रहे हैं. युवक के साथ मारपीट का वीडियो किसी ग्रामीण ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस बारे में पीड़ित युवक ने मलपुरा थाना में दबंग ग्राम प्रधान, उसके बेटे और अन्य के खिलाफ नामजद मारपीट और गाली गलौज करने की शिकायत दर्ज की है.
पीड़ित विशेष कुमार वर्मा निवासी मनकेड़ा का आरोप है कि, बीते 12 नवंबर को पड़ोसी गांव नगला कारे में काम से गया था. वहां एसडीएम की टीम जांच करने पहुंची थी. राजस्व टीम छानबीन और नापतौल करके चली गई. इसके बाद गांव नगला कारे में मंदिर के पास मुझ पर ग्राम प्रधान राजवीर और उसके बेटे प्रवीन, नवीन, उदयवीर और अन्य ने हमला बोल दिया. पहले गाली गलौज की गई इसके बाद मारपीट की. मुझे लाठी डंडे और लात घूसों से पीटा गया. थप्पड़ भी मारे गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस छानबीन कर रही है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता.
इसे भी पढ़े-दबंगों ने महिला व नाबालिग बच्चे को लाठी-डंडे से पीटा, वीडियो वायरल
यह भी पढ़े-वसूली न देने पर दबंगों ने ऊंट गाड़ी मालिक को पीटा, देखें वीडियो