आगराः जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव गुर्जा फ्लू मानिकपुरा स्थित ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने वाले मजदूर दंपति ने ठेकेदार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि बीते माह कई दिनों से मजदूरी का पैसा दबंग ठेकेदार नहीं दे रहा है. इसका विरोध करने पर मजदूर दंपति के साथ मारपीट की है. मजदूर दंपति थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.
मजदूरी मांगने पर ठेकेदार करता है मारपीट
सत्य वीर पुत्र वीर सिंह निवासी गौतम नगर कॉलोनी टेडी बगिया थाना एत्माद्दौला में अपनी पत्नी रीना सहित परिवार को ठेकेदार सत्ता के कहने पर थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव गुर्जा फ्लू मानिकपुरा स्थित एक ईंट भट्ठे पर पथाई का काम कराने के लिए लाया था. आरोप है कि दबंग ठेकेदार ने बीते माह कई दिनों से मजदूर दंपति की मजदूरी का हिसाब नहीं दिया. पीड़ित परिवार ने बताया कि मजदूरी के करीब 90 हजार रुपये ठेकेदार ने दबा रखा है. मांगने पर ठेकेदार मारपीट करता है.
शिकायत करने पर जान से मारने की देता है धमकी
इसे लेकर मजदूर और उसकी पत्नी ने अपनी मेहनत के रुपये मांगे तो दबंग ठेकेदार ने अपने अन्य साथियों के साथ जमकर मारपीट की. साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. दबंग की पिटाई से मजदूर को गंभीर चोटें आईं हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि मजदूर की पुत्री बीते तीनों से बीमार पड़ी हुई है. उसके इलाज के लिए भी मजदूर दंपति के पास रुपये नहीं थे. साथ ही परिवार 3 दिन से भूखा है. जब इसकी शिकायत भट्ठा मालिक से की गई तो उसने भी दबंग ठेकेदार का ही साथ दिया और दंपति को भगा दिया.
दर्ज कराई थाने में तहरीर, हुआ समझौता
किसी तरह दबंग ठेकेदार सत्ता के चुंगल से निकलकर दंपति थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया. पीड़ित दंपति ने थाने में उक्त दबंग ठेकेदार एवं भट्ठा मालिक के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी. इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष बसई अरेला शेर सिंह का कहना है, मामला संज्ञान में आने पर तत्काल कार्रवाई कर ठेकेदार को पकड़ कर पगार का पूरा रुपया दिलाया गया है. दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. पीड़ित पक्ष ने कार्रवाई से मना कर दिया.