आगराः साइबर अपराधी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी के दो क्रेडिट कार्ड से 1.49 लाख रुपये की चपत लगा दी है. बताया जाता है कि साइबर अपराधी ने क्रेडिट कार्ड का क्लोन बनाकर ठगी को अंजाम दिया है. पीड़ित ने साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार, दयालबाग के फ्रेंड्स एंक्लेव निवासी देव प्रकाश शर्मा डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर के कंप्यूटर केंद्र में प्रोग्रामर हैं. देव प्रकाश शर्मा के पास एचडीएफसी और आरबीएल बैंक के दो क्रेडिट कार्ड हैं. 24 सितंबर की रात देव प्रकाश ने मोबाइल चार्ज करके स्विच ऑफ कर दिया था. जब रात तकरीबन 12 बजे मोबाइल चालू किया तो उस पर मैसेज आने लगे.
इनमें एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 1.40 लाख रुपये के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होने के मैसेज थे. उन्होंने बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके जानकारी दी और क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कराया. दूसरे क्रेडिट कार्ड से नौ हजार रुपये ऑनलाइन दूसरे खाते में ट्रांसफर किए गए. उन्होंने बैंक के नंबर पर कॉल करके यह कार्ड भी ब्लॉक करा दिया.
देव कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दो महीने से दोनों क्रेडिट कार्ड का कहीं प्रयोग नहीं किया है. उनके पास किसी व्यक्ति का कॉल भी नहीं आया है. फिर कैसे क्रेडिट कार्ड के क्लोन बनाकर रुपये निकाले गए हैं.