ETV Bharat / state

पुलिस हिरासत में सफाईकर्मी की मौत, परिजनों ने मांगा 2 करोड़ का मुआवजा - Incident of Jagdishpura police station area of ​​Agra

ताजनगरी आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के मालखाना से 25 लाख रुपये की चोरी के बाद गायब सफाईकर्मी की मंगलवार देर रात को मौत हो गई. पुलिस ने उसे ताजगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. वहीं, पुलिस से बचने को आरोपी चोर ने अपना मुंडन करा रखा था.

हिरासत में हुई ​सफाईकर्मी की मौत
हिरासत में हुई ​सफाईकर्मी की मौत
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 9:17 AM IST

Updated : Oct 20, 2021, 2:40 PM IST

आगरा: ताजनगरी आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के मालखाना से 25 लाख रुपये की चोरी में सफाई कर्मचारी अरुण की हिरासत में मौत से वाल्मीकि समाज में आक्रोश है. सफाई कर्मचारी के भाईयों ने पुलिस प्रशासन से 2 करोड़ रुपये और मृतक अरुण की पत्नी सोनम को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

वहीं, वाल्मीकि समाज ने एलान किया कि वे आज वाल्मीकि जयंती नहीं मनाएंगे. पुलिस कस्टडी में सफाई कर्मचारी अरुण की मौत के बाद बवाल की आशंका को लेकर पड़ोसी जिलों से पुलिस अधिकारी और फोर्स बुलाए गए हैं. पुलिस अब अरुण का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा रही है. पोस्टमार्टम हाउस पर वाल्मीकि समाज के नेता व लोग पहुंच गए हैं.

पुलिस हिरासत में सफाईकर्मी की मौत

मृतक के भाई बंटी ने बताया कि उसके भाई अरुण को ताजगंज थाना क्षेत्र स्थित रिश्तेदार के घर से पुलिस ने हिरासत में लिया था. उसके उनसे पूछताछ की गई और बाद में मंगलवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे अरुण और उसे पुलिस अपने साथ लेकर अरुण के घर लोहामंडी थाना क्षेत्र के नाला गोकुलपुरा लेकर पहुंची, जहां पुलिस ने अरुण के घर से कैश बरामद किया.

इसे भी पढ़ें - बदायूं में कार और ट्रक की भिड़ंत में दुल्हन समेत 3 की मौत, दूल्हा गंभीर रूप से घायल

यह देखकर अरुण की तबीयत खराब हो गई. घटना के बाद से लगातार इधर-उधर घूम रहा था और कई दिन उसने कुछ खाया भी नहीं था. उसे तत्काल ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हिरासत में हुई ​सफाईकर्मी की मौत

सपा में था पदाधिकारी

भाई सोनू ने बताया कि अरुण के छोटे-छोटे बच्चे हैं. इसलिए सरकार से मांग है कि अरुण के परिवार की आर्थिक मदद के लिए पुलिस दो करोड़ रुपए दे. इसके साथ ही अरुण की पत्नी सोनम को सरकारी नौकरी दिया जाए, क्योंकि पुलिस की हिरासत में आरोपी मौत हुई है. साथ ही उसने कहा कि उसका भाई अरुण सपा से जुड़ा था.

नहीं मनाई वाल्मीकि जयंती

सफाई कर्मचारी नेता विनोद इलाहाबादी का कहना है कि आज वाल्मीकि जयंती है. आज के दिन समाज के युवक की मौत हुई है और वो भी पुलिस हिरासत में मौत हुई है. इसलिए जब तक पुलिस की ओर से आरोपी पुलिस कर्मचारी और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है. हम आज वाल्मीकि जयंती नहीं मनाएंगे.

आगरा: ताजनगरी आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के मालखाना से 25 लाख रुपये की चोरी में सफाई कर्मचारी अरुण की हिरासत में मौत से वाल्मीकि समाज में आक्रोश है. सफाई कर्मचारी के भाईयों ने पुलिस प्रशासन से 2 करोड़ रुपये और मृतक अरुण की पत्नी सोनम को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

वहीं, वाल्मीकि समाज ने एलान किया कि वे आज वाल्मीकि जयंती नहीं मनाएंगे. पुलिस कस्टडी में सफाई कर्मचारी अरुण की मौत के बाद बवाल की आशंका को लेकर पड़ोसी जिलों से पुलिस अधिकारी और फोर्स बुलाए गए हैं. पुलिस अब अरुण का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा रही है. पोस्टमार्टम हाउस पर वाल्मीकि समाज के नेता व लोग पहुंच गए हैं.

पुलिस हिरासत में सफाईकर्मी की मौत

मृतक के भाई बंटी ने बताया कि उसके भाई अरुण को ताजगंज थाना क्षेत्र स्थित रिश्तेदार के घर से पुलिस ने हिरासत में लिया था. उसके उनसे पूछताछ की गई और बाद में मंगलवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे अरुण और उसे पुलिस अपने साथ लेकर अरुण के घर लोहामंडी थाना क्षेत्र के नाला गोकुलपुरा लेकर पहुंची, जहां पुलिस ने अरुण के घर से कैश बरामद किया.

इसे भी पढ़ें - बदायूं में कार और ट्रक की भिड़ंत में दुल्हन समेत 3 की मौत, दूल्हा गंभीर रूप से घायल

यह देखकर अरुण की तबीयत खराब हो गई. घटना के बाद से लगातार इधर-उधर घूम रहा था और कई दिन उसने कुछ खाया भी नहीं था. उसे तत्काल ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हिरासत में हुई ​सफाईकर्मी की मौत

सपा में था पदाधिकारी

भाई सोनू ने बताया कि अरुण के छोटे-छोटे बच्चे हैं. इसलिए सरकार से मांग है कि अरुण के परिवार की आर्थिक मदद के लिए पुलिस दो करोड़ रुपए दे. इसके साथ ही अरुण की पत्नी सोनम को सरकारी नौकरी दिया जाए, क्योंकि पुलिस की हिरासत में आरोपी मौत हुई है. साथ ही उसने कहा कि उसका भाई अरुण सपा से जुड़ा था.

नहीं मनाई वाल्मीकि जयंती

सफाई कर्मचारी नेता विनोद इलाहाबादी का कहना है कि आज वाल्मीकि जयंती है. आज के दिन समाज के युवक की मौत हुई है और वो भी पुलिस हिरासत में मौत हुई है. इसलिए जब तक पुलिस की ओर से आरोपी पुलिस कर्मचारी और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है. हम आज वाल्मीकि जयंती नहीं मनाएंगे.

Last Updated : Oct 20, 2021, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.