आगरा: थाना सैंया क्षेत्र के नगला केहरी इलाके में सोमवार की दोपहर 2 बदमाशों एक व्यापारी को अपना निशाना बना लिया. बदमाशों ने व्यापारी के स्कूटी की चाबी छीनकर उसे सड़क किनारे गिरा दिया. साथ ही स्कूटी की डिग्गी में रखा 4 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. व्यापारी की सूचना पर पहुंची पुलिस लूट के मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
खेरागढ़ सीओ महेश कुमार ने बताया कि सोमवार को दिनदहाड़े थाना सैंया क्षेत्र में सोमवार को 2 बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि तेज नगर कमला नगर निवासी श्याम लालवानी की दरेसी में बर्तनों की दुकान है. श्याम लालवानी ने पुलिस को बताया कि वह राजस्थान के धौलपुर जिले के कस्बा सहपऊ से तकादा करके आ रहे थे. जहां स्कूटी की डिग्गी में 4 लाख रुपये रखे हुए थे. वह सैंया के नगला केहरी में स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर लघुशंका करने लगे. इसी दौरान बाइक सवार 2 बदमाश वहां पहुंच गए. जब तक वह कुछ समझ पाते एक बदमाश उनके स्कूटी की चाबी छीन कर उसे अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही स्कूटी को मौके से लेकर फरार हो गया. व्यापारी ने पुलिस को बताया कि दूसरा बदमाश बाइक से सैंया की ओर भाग निकला. जब तक वह चिल्लाता तब तक बदमाश वहां से फरार हो गए. राहगीरों की से मदद व्यापारी ने खेरागढ़ थाने पहंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी.
सीओ ने बताया कि व्यापीरी से लूट के बाद वह फोर्स के साथ मौके पर वहां पहुंच गए. साथ ही मामले की जानकारी सैंया पुलिस को दी. लूट की जानकारी पर एसीपी सैंया पीयूष कांत राय भी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने आसपास के इलाकों की नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें- ई-रिक्शा के नंबर लिखे ट्रक से हो रही थी अवैध शराब की सप्लाई, 3 तस्कर गिरफ्तार