आगरा : थाना हरीपर्वत क्षेत्र में एक युवक पर हुई फायरिंग के मामले में फरार आरोपी मयंक यादव को सोमवार रात पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. पकड़े गए युवक से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद हुई है.
आगरा में 12 मार्च को जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर मोनू यादव से मिलने के बाद एत्मादुद्दौला के नगला किशनलाल का रहने वाला फोकी यादव घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान मास्टर प्लान रोड पर अज्ञात बाइक सवारों ने उसे गोली मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोकी को इमरजेंसी में भर्ती कराया. जहां उसने पुलिस को हमले में नगला किशनलाल निवासी मन्नू यादव, उदयवीर यादव और राजामंडी निवासी मयंक यादव के शामिल होने की बात बताई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मन्नू और उदयवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि मयंक यादव फरार चल रहा था.
घेराबंदी कर पकड़ा आरोपी
थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि सोमवार रात को मंयक यादव के आरबीएस कॉलेज चौराहे के पास होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की. जहां मंयक यादव ने अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस ने घेरबंदी कर उसे दबोच लिया.
मंयक के पास से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर मिली है. जांच में पता चला है कि यह रिवॉल्वर बोदला निवासी रवि सिसोदिया की है, उस पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा. आरोपी मयंक के ऊपर कई थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं. आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर अजय कौशल, एसआई जितेंद्र सिंह कॉन्स्टेबल आशीष तिवारी और हेड कॉन्स्टेबल हृदेश शामिल रहे.
-रोहन पी बोत्रे, एसपी सिटी