ETV Bharat / state

आगरा में एकतरफा प्यार में मनचले ने की युवती पर तेजाब फेंकने की कोशिश, चिल्लाने पर भागा - Agra news in hindi

आगरा में एकतरफा प्यार में मनचले ने युवती पर तेजाब फेंकने की कोशिश की. जब वह सफल नहीं हुआ तो मौके से भाग निकला. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 10:26 AM IST

आगराः जिले में एक मनचले ने एकतरफा प्यार में युवती का जीना दुश्वार कर दिया. युवती पर दबाब बनाने के लिए तेजाब फेंकने की कोशिश की. सफल न होने पर धमकी देकर भाग गया. पीड़िता ने आरोपी के ख़िलाफ़ पुलिस से शिकायत की हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, आगरा शहर के थाना रकाबगंज के अंतर्गत ईदगाह बस अड्डे के पास मंगलवार देर शाम एक सिरफिरे आशिक़ ने युवती पर तेजाब फेंकने की कोशिश की. युवती के शोर मचाने पर आरोपी भाग खड़ा हुआ.


पीड़िता के अनुसार वह हर रोज कागारौल से रकाबगंज क्षेत्र में नौकरी करने आती हैं. युवक उसका पिछले 7-8 महीनों से पीछा कर रहा हैं. इस बीच दबंग शोहदे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कुछ महीनों पूर्व युवती को जबरन कार में ले जाने का प्रयास किया था. आरोपी युवक भी कागारौल क्षेत्र का हैं. उसका नाम समीर हैं. जब इसकी शिकायत युवती ने परिजनों से की तो समीर के पिता ने माफ़ी मांगकर भविष्य में दोबारा ऐसी हरकत न होने की बात कहकर मामला रफा-दफा कर दिया था.

युवती का आरोप है कि बीते मंगलवार को आरोपी बस में सवार था. युवती को देखकर वह गाली-गलौच करने लगा. बस की खिड़की से युवती पर तेजाब फेंकने वाला ही था लेकिन उससे पहले ही युवती ने शोर मचा दिया. युवती की आवाज सुनकर जब लोग इकट्ठे होने लगे तो आरोपी भाग निकला. इस मामले में थाना रकाबगंज प्रभारी प्रदीप कुमार का कहना हैं कि पीड़िता ने मौके से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थीं. पुलिस तत्काल मौक़े पर पहुंची. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया हैं. पुलिस आरोपी को तलाश रही है.

आगराः जिले में एक मनचले ने एकतरफा प्यार में युवती का जीना दुश्वार कर दिया. युवती पर दबाब बनाने के लिए तेजाब फेंकने की कोशिश की. सफल न होने पर धमकी देकर भाग गया. पीड़िता ने आरोपी के ख़िलाफ़ पुलिस से शिकायत की हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, आगरा शहर के थाना रकाबगंज के अंतर्गत ईदगाह बस अड्डे के पास मंगलवार देर शाम एक सिरफिरे आशिक़ ने युवती पर तेजाब फेंकने की कोशिश की. युवती के शोर मचाने पर आरोपी भाग खड़ा हुआ.


पीड़िता के अनुसार वह हर रोज कागारौल से रकाबगंज क्षेत्र में नौकरी करने आती हैं. युवक उसका पिछले 7-8 महीनों से पीछा कर रहा हैं. इस बीच दबंग शोहदे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कुछ महीनों पूर्व युवती को जबरन कार में ले जाने का प्रयास किया था. आरोपी युवक भी कागारौल क्षेत्र का हैं. उसका नाम समीर हैं. जब इसकी शिकायत युवती ने परिजनों से की तो समीर के पिता ने माफ़ी मांगकर भविष्य में दोबारा ऐसी हरकत न होने की बात कहकर मामला रफा-दफा कर दिया था.

युवती का आरोप है कि बीते मंगलवार को आरोपी बस में सवार था. युवती को देखकर वह गाली-गलौच करने लगा. बस की खिड़की से युवती पर तेजाब फेंकने वाला ही था लेकिन उससे पहले ही युवती ने शोर मचा दिया. युवती की आवाज सुनकर जब लोग इकट्ठे होने लगे तो आरोपी भाग निकला. इस मामले में थाना रकाबगंज प्रभारी प्रदीप कुमार का कहना हैं कि पीड़िता ने मौके से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थीं. पुलिस तत्काल मौक़े पर पहुंची. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया हैं. पुलिस आरोपी को तलाश रही है.


ये भी पढ़ेंः बांके बिहारी मंदिर के पास पुराने मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 5 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

ये भी पढ़ें: सांसद बृजभूषण का दावा, संसार में दो ही प्रेमी पैदा हुए, एक शाहजहां और दूसरा बृजभूषण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.