आगरा: आगरा में एक विवाहिता को मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलना महंगा पड़ गया. आरोपी ने विवाहिता को पहले प्रेमजाल में फंसाया. इसके बाद अश्लील फ़ोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांग रहा है. विवाहिता ने धमकियों से तंग आकर आरोपी के विरुद्ध शुक्रवार को FIR दर्ज करायी.
ऑनलाइन गेम पर शातिर महिलाओं को बना रहे निशाना: आगरा में ऑनलाइन गेम के माध्यम से महिला को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने 1 दिसंबर को आरोपी के विरुद्ध थाना जगदीशपुरा में मुक़दमा दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार महिला की पहचान दिसंबर 2022 में पोपो लाइव ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर हुई थी. ऐप के मैसेंजर पर आरोपी ने अपना नाम राज उर्फ वेद निवासी भोपाल बताया.
गेमिंग प्लेटफार्म मैसेंजर ऐप के बाद आरोपी और पीड़िता में व्हाट्सएप पर बात होने लगी. आरोपी ने विवाहिता को प्रेमजाल में फंसा लिया. मोबाइल रिचार्ज सहित अन्य छोटे-छोटे खर्चों को उठाकर प्रलोभन के सहारे पीड़िता को जाल में फांस लिया. वीडियो कॉल पर बात करने के दौरान आरोपी ने स्क्रीनशॉर्ट के माध्यम से कुछ अश्लील फोटो ले लिए. वीडियो को स्क्रीन रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दी.
शादी बचाने के लिए उठाया गलत कदम: आरोपी राज उर्फ वेद जबरन कॉल पर बात करने और वीडियो कॉल पर अश्लील बात करने का दवाब बनाने लगा. फ़ोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता ने शादीशुदा जीवन बर्बाद होने की गुहार लगाई. फ़ोटो-वीडियो डिलीट करने के एवज में आरोपी ने 1 लाख रुपये और शारीरिक संबंध बनाने की मांग की. 18 जून 2023 को आरोपी भोपाल से आगरा आ गया. उसने फोन कर बताया कि वह बोदला स्थित होटल आर जे पैलेस में रुका है. उसने महिला को सुबह 11 बजे होटल बुलाया. अपने शादी-शुदा जीवन को बचाने के लिए आरोपी के बताए हुए स्थान पर वह पहुंच गयी.
दोनों में फ़ोटो-वीडियो डिलीट करने को लेकर बात हुई. आरोपी ने पीड़िता को चाय में कोई नशीला प्रदार्थ मिलाकर पिला दिया. जब पीड़िता को जब होश आया, तो उसके सारे कपड़े अस्त-व्यस्त थे. आरोपी ने पीड़िता से रेप किया और उसके भी वीडियो शूट कर लिया. विरोध करने पर आरोपी ने कहा कि में ऐसे ही महिलाओं को फंसा कर लूटता हूं. अब आरोपी अलग-अलग नंबर से जबरन वीडियो कॉल कर बात करने का दबाब बनाता रहा है. महिला अवसाद में है.
आरोपी लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करने लगा. उससे वीडियो कॉल पर अश्लील बात करने का दबाब बनाता है. इसको लेकर विवाहिता बहुत परेशान थी. पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध बीते 1 दिसंबर को मुक़दमा दर्ज कराया.
पुलिस का यह हैं कहना: इस मामलें में थाना जगदीशपुरा प्रभारी कुशलपाल सिंह का कहना है कि पीड़िता की लिखित शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध धारा 384,328,509,506 और 354(ख) के तहत मुक़दमा दर्ज किया है.पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध साक्ष्य भी उपलब्ध कराए हैं. आरोपी की तलाश जारी है. टीम लगातार दबिश दे रही है. (Crime News UP)