ETV Bharat / state

शोहदे की हरकतों से परेशान किशोरी ने दी जान, छह महीने से कर रहा था छेड़खानी, शादी के लिए बना रहा था दबाव

आगरा के बाह इलाके में एक किशोरी ने शोहदे से परेशान होकर आत्महत्या (Agra girl flirting suicide) कर ली. शोहदा कई महीने से उसे परेशान कर रहा था. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 8:59 AM IST

आगरा : जिले के बाह इलाके के एक गांव की किशोरी ने शोहदे से परेशान होकर जान दे दी. किशोरी खुद पढ़ने के साथ गांव के एक स्कूल में पढ़ाती भी थी. आए दिन शोहदा उसे परेशान करता था. शोहदा और उसके परिजन किशोरी पर शादी का दबाव बना रहे थे. किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शोहदे और उसके परिवार के चार सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किया है.

फोन पर बात करने का दबाव बना रहा था आरोपी : बाह थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि इलाके के एक गांव की 17 साल की किशोरी पढ़ने में होशियार थी. वह खुद पढ़ने के साथ गांव के स्कूल में बच्चों को पढ़ाती भी थी. किशोरी ने छह दिसंबर को गांव के एक शोहदे और उसके परिजनों के उत्पीड़न से परेशान होकर जान दे दी. मामले में 22 दिसंबर को किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर दी. आरोप लगाया कि गांव का रहने वाला प्रदीप कुमार उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहा था. वह स्कूल आते-जाते समय उसका रास्ता रोक लेता था. फोन पर बात करने का दबाव बना रहा था. युवक के परिवार से इसकी शिकायत की गई थी. इसके बावजूद उसकी आदतों में सुधार नहीं हुआ. इससे परेशान होकर बेटी ने जान दे दी.

शोहदे के परिजन भी बनाए गए आरोपी : किशोरी के पिता की तहरीर पर शोहदा प्रदीप कुमार के साथ ही उसकी बहन मीरा देवी, बहनोई अमर चंद, प्रदीप का भाई मनोज और हरि सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि, शोहदा प्रदीप अपने बहनोई अमरचंद के यहां रहता है. वह बहनोई की जरार स्थित खाद-बीज की दुकान संभालता है. प्रदीप, हरी सिंह, मनोज, मीरा देवी और अमर चंद जबरन किशोरी पर शादी करने का दबाव बना रहे थे. इससे बेटी मानसिक तनाव में थी. छह महीने तक वह परेशान होती रही. उसके विरोध करने पर भी शोहदा नहीं मान रहा था. बाह थाना प्रभारी ने बताया कि शोहदे समेत पांच के खिलाफ धमकाने और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा की मौत मामले में तीन पर मुकदमा, टीचर और वार्डन की सेवा समाप्त

आगरा : जिले के बाह इलाके के एक गांव की किशोरी ने शोहदे से परेशान होकर जान दे दी. किशोरी खुद पढ़ने के साथ गांव के एक स्कूल में पढ़ाती भी थी. आए दिन शोहदा उसे परेशान करता था. शोहदा और उसके परिजन किशोरी पर शादी का दबाव बना रहे थे. किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शोहदे और उसके परिवार के चार सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किया है.

फोन पर बात करने का दबाव बना रहा था आरोपी : बाह थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि इलाके के एक गांव की 17 साल की किशोरी पढ़ने में होशियार थी. वह खुद पढ़ने के साथ गांव के स्कूल में बच्चों को पढ़ाती भी थी. किशोरी ने छह दिसंबर को गांव के एक शोहदे और उसके परिजनों के उत्पीड़न से परेशान होकर जान दे दी. मामले में 22 दिसंबर को किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर दी. आरोप लगाया कि गांव का रहने वाला प्रदीप कुमार उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहा था. वह स्कूल आते-जाते समय उसका रास्ता रोक लेता था. फोन पर बात करने का दबाव बना रहा था. युवक के परिवार से इसकी शिकायत की गई थी. इसके बावजूद उसकी आदतों में सुधार नहीं हुआ. इससे परेशान होकर बेटी ने जान दे दी.

शोहदे के परिजन भी बनाए गए आरोपी : किशोरी के पिता की तहरीर पर शोहदा प्रदीप कुमार के साथ ही उसकी बहन मीरा देवी, बहनोई अमर चंद, प्रदीप का भाई मनोज और हरि सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि, शोहदा प्रदीप अपने बहनोई अमरचंद के यहां रहता है. वह बहनोई की जरार स्थित खाद-बीज की दुकान संभालता है. प्रदीप, हरी सिंह, मनोज, मीरा देवी और अमर चंद जबरन किशोरी पर शादी करने का दबाव बना रहे थे. इससे बेटी मानसिक तनाव में थी. छह महीने तक वह परेशान होती रही. उसके विरोध करने पर भी शोहदा नहीं मान रहा था. बाह थाना प्रभारी ने बताया कि शोहदे समेत पांच के खिलाफ धमकाने और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा की मौत मामले में तीन पर मुकदमा, टीचर और वार्डन की सेवा समाप्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.