आगरा: जिले के कस्बा खंदौली में गुरुवार को मलूपुर तिराहा पर दिनदहाड़े दो छात्रों ने शिक्षक पर गोली चला दी. इसके बाद दोनों छात्रों ने रील बनाई. रील में हमलावरों ने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का डॉयलाग बोला. फिर, रील फेसबुक पर अपलोड कर दी. इस रील में दोनों छात्रों ने ऐलान किया कि, 40 गोली मारकर पैर छलनी करना है. अभी 39 गोली और मारेंगे. पुलिस ने दोनों आरोपी छात्रों पर कार्रवाई की है. दोनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं.
खंदौली थाना क्षेत्र निवासी शिक्षक सुमित सिंह की मलूपुर तिराहा पर कोचिंग सेंटर है. वह एक रामस्वरूप विद्यालय में अध्यापक के तौर पर पढ़ाते भी हैं. कोचिंग सेंटर में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. मलूपुर निवासी दो छात्र दो साल पहले कोचिंग में पढ़ चुके हैं. गुरुवार की दोपहर दोनों बाइक से आए. कोचिंग के बाहर आकर उन्होंने शिक्षक सुमित सिंह को बुलाया और गोली मारकर फरार हो गए. दोनों हमलावर नाबालिग है.
इसे भी पढ़े-Agra Crime News: रंगबाजी में कार सवार बदमाशों ने 2 युवकों को मारी गोली
दो दिन पहले हुआ था विवाद : शिक्षक सुमित सिंह के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने घायल शिक्षक का इलाज कराया है. पुलिस की पूछताछ में घायल शिक्षक सुमित सिंह ने बताया कि दोनों नाबालिग आरोपी छात्र उसके स्कूल में पढ़ते हैं. दो दिन पहले नाबालिग आरोपी का उनके छोटे भाई से फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. गुरुवार दोपहर जब वह कोचिंग में पढ़ा रहा था, तभी नाबालिग अपने साथी के साथ कोचिंग पर आया. दोनों ने उसे बाहर बुलाया. नाबालिग छात्रों ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायरिंग की. गोली सीधा उनके पैर में जा लगी. इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए.
आरोपियों ने शिक्षक को गोली मारने के बाद मोबाइल से एक रील भी बनाई. जिसे छात्रों ने खुद ही फेसबुक पर अपलोड कर दिया. वायरल वीडियो में दोनों हमलावरों की बातें और ऐलान सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. दोनों छात्रों को पुलिस का कोई खौफ नहीं था. रील में दोनों हंस रहे हैं. फिल्मी अंदाज में दहशत पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं. डॉयलाग बोल रहे हैं. इस मामले में एसीपी एत्मादपुर सौरभ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. लॉरेंस बिश्नोई के वीडियो देखकर दोनों ने वारदात को अंजाम दिया है. सोशल मीडिया पर रील भी वायरल की गई है.
यह भी पढ़े-Kanpur Dehat Murder Case में डीजीपी ने लगाई फटकार, आईजी रेंज करेंगे पुलिस की भूमिका की जांच