ETV Bharat / state

पार्क की बाउंड्री पर मिला एक शख्स का शव, आत्महत्या या हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस - आगरा में पार्क की बाउंड्री पर मिला एक शख्स का शव

आगरा में एक पार्क की बाउंड्रीवॉल पर एक शख्स का शव (Man Dead Body Found on Park Boundary Wall) मिला. इससे सनसनी फैल गई. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है की ये आत्महत्या है या हत्या. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण पता चलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 5:30 PM IST

आगरा में पार्क की बाउंड्री पर मिला शव

आगरा: पालीवाल पार्क की बाउंड्री पर बुधवार को एक शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पार्क के पास ही उस शख्स की कार भी खड़ी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

थाना हरीपर्वत अंतर्गत पालीवाल पार्क में बुधवार को एक शख्स का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव पार्क में लगी लोहे की बाउंड्री पर मिला था. शव देखकर राहगीर जमा हो गए. सड़क पर ही उस शख्स की कार भी बरामद हुई है. सूचना पर तत्काल डीसीपी सिटी सूरज राय भी थाना हरीपर्वत पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि राहगीर से पुलिस को सूचना मिली थी. मृतक की कार में एक पहचान पत्र मिला. उसमें उस शख्स का नाम अतुल अग्रवाल निवासी कमला नगर लिखा है. कार में मिले अन्य दस्तावेजों और मोबाइल से परिजनों का नंबर मिला. परिजनों को जानकरी दे दी गई है. अतुल अग्रवाल शू फैक्ट्री में मैनेजर थे. परिजनों का कहना है कि कई दिनों से अवसादग्रस्त थे. पुलिस सीसीटीवी भी चेक कर रही है.

इस मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. आस-पास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं. मोबाइल की कॉल डिटेल भी जांची जा रही है, जिससे पता चल सके कि अतुल अग्रवाल ने स्वयं अपनी जान दी या उनकी हत्या की गई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत का सही कारण स्पष्ट हो सके.

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में छह साल के बच्चे की हत्या; सूने मकान में मिला शव, एक दिन पहले हुआ था लापता

यह भी पढ़ें: सीवर सफाई के दौरान मजदूर की मृत्यु पर योगी सरकार परिजनों को देगी 30 लाख रुपये हर्जाना, आदेश जारी

आगरा में पार्क की बाउंड्री पर मिला शव

आगरा: पालीवाल पार्क की बाउंड्री पर बुधवार को एक शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पार्क के पास ही उस शख्स की कार भी खड़ी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

थाना हरीपर्वत अंतर्गत पालीवाल पार्क में बुधवार को एक शख्स का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव पार्क में लगी लोहे की बाउंड्री पर मिला था. शव देखकर राहगीर जमा हो गए. सड़क पर ही उस शख्स की कार भी बरामद हुई है. सूचना पर तत्काल डीसीपी सिटी सूरज राय भी थाना हरीपर्वत पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि राहगीर से पुलिस को सूचना मिली थी. मृतक की कार में एक पहचान पत्र मिला. उसमें उस शख्स का नाम अतुल अग्रवाल निवासी कमला नगर लिखा है. कार में मिले अन्य दस्तावेजों और मोबाइल से परिजनों का नंबर मिला. परिजनों को जानकरी दे दी गई है. अतुल अग्रवाल शू फैक्ट्री में मैनेजर थे. परिजनों का कहना है कि कई दिनों से अवसादग्रस्त थे. पुलिस सीसीटीवी भी चेक कर रही है.

इस मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. आस-पास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं. मोबाइल की कॉल डिटेल भी जांची जा रही है, जिससे पता चल सके कि अतुल अग्रवाल ने स्वयं अपनी जान दी या उनकी हत्या की गई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत का सही कारण स्पष्ट हो सके.

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में छह साल के बच्चे की हत्या; सूने मकान में मिला शव, एक दिन पहले हुआ था लापता

यह भी पढ़ें: सीवर सफाई के दौरान मजदूर की मृत्यु पर योगी सरकार परिजनों को देगी 30 लाख रुपये हर्जाना, आदेश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.