ETV Bharat / state

तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ भागी, दवा लेने के बहाने गई थी बाजार - आगरा में प्रेमी के साथ भागी महिला

आगरा जिले में एक चौंका देने वाली खबर सामने आयी है. यहां एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी साथ भाग गई. पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

सैंया थाना क्षेत्र
सैंया थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 3:27 PM IST

आगरा: जिले के सैंया थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गयी. बताया जा रहा है कि महिला से डॉक्टर से दवा लेने की बात कहकर घर से निकली थी. महिला के भाग जाने से परिजन परेशान हैं. वहीं, पति ने पुलिस से पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है.

सैंया थाना क्षेत्र में रहने वाले महिला के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को घर से एक बेटी को साथ लेकर तीस वर्षीय महिला सैंया बाजार में दवा लेने आई थी. दवा लेने के बाद वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो पति, समेत सभी परिवारीजनों को चिंता हुई. पति और परिजन महिला को तलाशने में जुट गए. वह उसे तलाशते हुए सैंया तक आए, लेकिन वह नहीं मिली. इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि उसकी पत्नी मथुरा के एक रिश्तेदार के साथ भाग गई है.

महिला के भाग जाने से गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग दबी जुबान से कह रहे हैं कि पहले भी यह महिला भाग चुकी है, लेकिन अब तो इसके तीन-तीन मासूम बच्चे भी हैं. दो बच्चों को घर पर ही छोड़ गई है, जिनकी आंखें मां के आंचल को तलाश रही हैं. वहीं, एक लड़की वह अपने साथ ले गई है. वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक सैंया ने बताया है कि पति ने महिला को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. मुकदमा पंजीकृत कर महिला की जल्द से जल्द बरामदगी की जाएगी.

पढ़ेंः हमीरपुर में छह साल के मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

आगरा: जिले के सैंया थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गयी. बताया जा रहा है कि महिला से डॉक्टर से दवा लेने की बात कहकर घर से निकली थी. महिला के भाग जाने से परिजन परेशान हैं. वहीं, पति ने पुलिस से पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है.

सैंया थाना क्षेत्र में रहने वाले महिला के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को घर से एक बेटी को साथ लेकर तीस वर्षीय महिला सैंया बाजार में दवा लेने आई थी. दवा लेने के बाद वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो पति, समेत सभी परिवारीजनों को चिंता हुई. पति और परिजन महिला को तलाशने में जुट गए. वह उसे तलाशते हुए सैंया तक आए, लेकिन वह नहीं मिली. इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि उसकी पत्नी मथुरा के एक रिश्तेदार के साथ भाग गई है.

महिला के भाग जाने से गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग दबी जुबान से कह रहे हैं कि पहले भी यह महिला भाग चुकी है, लेकिन अब तो इसके तीन-तीन मासूम बच्चे भी हैं. दो बच्चों को घर पर ही छोड़ गई है, जिनकी आंखें मां के आंचल को तलाश रही हैं. वहीं, एक लड़की वह अपने साथ ले गई है. वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक सैंया ने बताया है कि पति ने महिला को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. मुकदमा पंजीकृत कर महिला की जल्द से जल्द बरामदगी की जाएगी.

पढ़ेंः हमीरपुर में छह साल के मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.