ETV Bharat / state

घायल बेटी को न्याय दिलाने के लिए बुजुर्ग पिता ने कई किलोमीटर तक खींचा ठेला, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार - ठेले पर लादकर न्याय मांग रहा पिता

आगरा में एक बुजुर्ग पिता अपने बेटी को ठेले पर लादकर न्याय की फरियाद के लिए पुलिस मुख्यालय पहुंच गया. जहां महिला पुलिसकर्मियों ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की बात कही है.

injured daughter in Agra
injured daughter in Agra
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2023, 11:48 AM IST

पीड़ित बुजुर्ग और एसीपी ने बताया.

आगरा: जनपद में एक बुजुर्ग पिता अपनी घायल बेटी को न्याय दिलाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा हैं. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. शनिवार को बुजुर्ग पिता अपनी बेटी को ठेले पर लादकर आगरा पुलिस मुख्यालय न्याय की गुहार लगाने पहुंच गया. पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. आरोप है कि इसके बावजूद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.

1
आगरा में बुजुर्ग ने घायल बेटी को ठेले पर लादकर पहुंचा न्याय मांगने.

डौकी थाना क्षेत्र के नाइकी मंडी के डेरा सरत निवासी बुजुर्ग भगवान दास ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 8 साल पहले उन्होंने अपनी 2 बेटियों सुशीला और सुनीता की शादी थाना क्षेत्र के गांव निवासी हंसपुरा निवासी गिर्राज सिंह के बेटे महेश और राहुल से की थी. उन्होंने बताया कि बड़ी बेटी सुशीला के पति महेश की 2 साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी. उसका एक छोटा बेटा भी है. वहीं, बीती 21 जुलाई को घर में झगडे के दौरान उसकी छोटी गर्भवती बेटी सुनीता को उसके पति राहुल ने छत से फेंक दिया था. जिसकी वजह से सुनीता के पैर में फ्रैक्चर हो गया. सुशीला छोटी बहन सुनीता को बचाने के लिए बीच-बचाव में आई. इसके बाद उसके साथ ससुर, देवर और ननद ने मारपीट की. बुजुर्ग पिता ने बताया कि उसकी दोनों बेटियों को ससुराल में मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही है. वह अपनी घायल बेटियों को इलाज के लिए घर ले आए थे. साथ ही डौकी थाना पुलिस में आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.

शनिवार को बुजुर्ग भगवान दास अपनी दोनों बेटियों को कई किलोमीटर ठेले पर लादकर आगरा पुलिस मुख्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. सूचना पर थाने की तमाम महिला पुलिसकर्मी बुजुर्ग के पास पहुंच गई. पीड़ित ने बताया कि पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने थाना डौकी पुलिस को मुक़दमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ़्तारी के आदेश दिए थे. लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की है. इसी बात से नाराज वह अपनी घायल बेटी को ठेले पर रखकर पुलिस मुख्यालय न्याय की फरियाद लेकर पहुंचा है. पीड़ित की फरियाद सुनने के बाद पुलिस ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.

एसीपी कोतवाली सुकन्या शर्मा ने बताया कि एक बुजुर्ग पिता अपनी घायल बेटी को लेकर थाने आए थे. पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. एसीपी ने बताया कि बुजुर्ग के घर कोई आमदनी नहीं है. इस वजह से परिवार और परेशान है. मामले को उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. जल्द ही पड़ित परिवार की पूरी मदद की जाएगी.



यह भी पढ़ें-Watch Video: लेखपाल ने बाढ़ पीड़ित किसान से ली 7 हजार रिश्वत, डीएम ने किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें- बच्चों से भरी स्कूल वैन को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर, कई घायल

पीड़ित बुजुर्ग और एसीपी ने बताया.

आगरा: जनपद में एक बुजुर्ग पिता अपनी घायल बेटी को न्याय दिलाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा हैं. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. शनिवार को बुजुर्ग पिता अपनी बेटी को ठेले पर लादकर आगरा पुलिस मुख्यालय न्याय की गुहार लगाने पहुंच गया. पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. आरोप है कि इसके बावजूद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.

1
आगरा में बुजुर्ग ने घायल बेटी को ठेले पर लादकर पहुंचा न्याय मांगने.

डौकी थाना क्षेत्र के नाइकी मंडी के डेरा सरत निवासी बुजुर्ग भगवान दास ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 8 साल पहले उन्होंने अपनी 2 बेटियों सुशीला और सुनीता की शादी थाना क्षेत्र के गांव निवासी हंसपुरा निवासी गिर्राज सिंह के बेटे महेश और राहुल से की थी. उन्होंने बताया कि बड़ी बेटी सुशीला के पति महेश की 2 साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी. उसका एक छोटा बेटा भी है. वहीं, बीती 21 जुलाई को घर में झगडे के दौरान उसकी छोटी गर्भवती बेटी सुनीता को उसके पति राहुल ने छत से फेंक दिया था. जिसकी वजह से सुनीता के पैर में फ्रैक्चर हो गया. सुशीला छोटी बहन सुनीता को बचाने के लिए बीच-बचाव में आई. इसके बाद उसके साथ ससुर, देवर और ननद ने मारपीट की. बुजुर्ग पिता ने बताया कि उसकी दोनों बेटियों को ससुराल में मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही है. वह अपनी घायल बेटियों को इलाज के लिए घर ले आए थे. साथ ही डौकी थाना पुलिस में आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.

शनिवार को बुजुर्ग भगवान दास अपनी दोनों बेटियों को कई किलोमीटर ठेले पर लादकर आगरा पुलिस मुख्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. सूचना पर थाने की तमाम महिला पुलिसकर्मी बुजुर्ग के पास पहुंच गई. पीड़ित ने बताया कि पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने थाना डौकी पुलिस को मुक़दमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ़्तारी के आदेश दिए थे. लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की है. इसी बात से नाराज वह अपनी घायल बेटी को ठेले पर रखकर पुलिस मुख्यालय न्याय की फरियाद लेकर पहुंचा है. पीड़ित की फरियाद सुनने के बाद पुलिस ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.

एसीपी कोतवाली सुकन्या शर्मा ने बताया कि एक बुजुर्ग पिता अपनी घायल बेटी को लेकर थाने आए थे. पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. एसीपी ने बताया कि बुजुर्ग के घर कोई आमदनी नहीं है. इस वजह से परिवार और परेशान है. मामले को उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. जल्द ही पड़ित परिवार की पूरी मदद की जाएगी.



यह भी पढ़ें-Watch Video: लेखपाल ने बाढ़ पीड़ित किसान से ली 7 हजार रिश्वत, डीएम ने किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें- बच्चों से भरी स्कूल वैन को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर, कई घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.