आगरा: जिले के पिनाहट थाना की पुलिस टीम मंगलवार शाम शिकायत की जांच करने गांव विप्रावली पहुंची. पुलिस ने आरोपी पक्ष को बुलाकर पूछताछ की. इसके बाद उन्हें हिरासत में लिया तो आरोपी दबंगों ने लाठी-डंडों से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. साथ ही पथराव भी किया. मारपीट और पथराव में थानाध्यक्ष और महिला पुलिसकर्मी घायल हो गए. इनको साथी पुलिसकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
मामला पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव विप्रावली का है. गांव विप्रावली निवासी एक महिला ने थाने में दहेज की शिकायत की. कहा कि ससुराल में उसे परेशान किया जा रहा है. महिला की शिकायत पर मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे थानाध्यक्ष नीरज पंवार पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे. पुलिस टीम को देखकर आरोपियों ने टीम के साथ अभद्रता शुरू कर दी.
घायल थानाध्यक्ष पिनाहट नीरज पंवार ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों को हिरासत में लिया. इस पर दबंग और उनके परिवार के लोग आ गए और आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास किया. इस पर दबंगों और उनके परिजनों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, हमलावरों ने देखते ही देखते लाठी-डंडे से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. पथराव और मारपीट में थानाध्यक्ष व महिला पुलिसकर्मी घायल हो गईं. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. यहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई.
एएसपी पिनाहट अमरदीप लाल ने बताया कि दहेज के मामले में थानाध्यक्ष और पुलिस टीम गांव विप्रावली गई थी. वहां पर आरोपी पक्ष ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसमें थानाध्यक्ष और महिला आरक्षी चोटिल हुई हैं. उनका मेडिकल कराया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा है. उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. अन्य आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है. उनकी गिरफ्तारी में पुलिस टीमें लगा दी गई हैं.
यह भी पढ़ें: घर में घुसकर बदमाशों ने चाकू से गोदकर व्यापारी को उतारा मौत के घाट, पत्नी को भी किया घायल